Mumbai High Alert : मुंबई पुलिस को एक ऐसा मैसेज मिला है जिसने पूरे शहर की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर आए इस मैसेज में दावा किया गया कि मुंबई की 34 कारों में “ह्यूमन बम” लगाए गए हैं. खुद को लश्कर-ए-जिहादी कहने वाले संगठन ने धमकी दी कि 14 आतंकी भारत में प्रवेश कर चुके हैं और करीब 400 किलो आरडीएक्स से विस्फोट किया जाएगा. संदेश के सामने आते ही पूरे मुंबई और महाराष्ट्र में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
पूरे राज्य में बढ़ी चौकसी
पुलिस के अनुसार, धमकी भरा संदेश अनंत चतुर्दशी से ठीक पहले भेजा गया है. इसके चलते मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील स्थानों पर जांच तेज कर दी गई है.
Mumbai Police say, "Traffic Police in Mumbai received threats over their official WhatsApp number. In the threat, a claim has been made that 34 'human bombs' have been planted in 34 vehicles across the city and the blast will shake entire Mumbai. The organisation, claiming to be…
— ANI (@ANI) September 5, 2025
इसे भी पढ़ें-मनोहरपुर स्टेशन पर डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर, ट्रैक मरम्मत के बीच रेल हादसा
धमकी में बड़े हमले का जिक्र
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मैसेज में लिखा गया है— 34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाकर विस्फोट किया जाएगा, जिसमें भारी मात्रा में आरडीएक्स इस्तेमाल होगा और लाखों लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है. फिलहाल पुलिस धमकी के स्रोत और उसकी सच्चाई की गहराई से जांच कर रही है.
ठाणे में झूठी बम कॉल करने वाला गिरफ्तार
इसी बीच, ठाणे जिले में एक अलग घटना में 43 वर्षीय शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने रविवार शाम सरकारी रेलवे पुलिस की हेल्पलाइन पर कॉल कर दावा किया था कि कलवा रेलवे स्टेशन पर बम लगाया गया है. पुलिस ने तुरंत जांच की, लेकिन कॉल झूठी निकली. बाद में आरोपी रूपेश मधुकर रणपिसे को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें-
मुठभेड़ की रात: पलामू में नक्सलियों से भिड़ंत, 2 जवान शहीद, एक घायल
झारखंड के टॉपर्स को सीएम हेमंत सोरेन का खास सम्मान, मिले स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये
‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत