Mumbai Boat Accident: मुंबई के समंदर तट से थोड़ी ही दूरी पर यानी, गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार (18 दिसंबर) को एक हादसा हो गया. इस हादसे में एक नाव के पलटने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद भारतीय नौसेना ने बयान जारी किया है.
Mumbai Boat Accident: मुंबई तट पर नौसेना की नाव एक यात्री जहाज से टकरा गयी.इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी, वहीं, 101 लोगों को बचाया गया है. यात्री जहाज गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही थी. यह यात्रियों से खचाखच भरी थी. तभी नेवी क्राफ्ट के इंजन में आयी खराबी के चलते यात्री जहाज से जा टकरायी. जिससे बोट समंदर में करंजा के उरण में पलट गई. नौसेना ने कहा, "मुंबई हार्बर में इंजन की खराबी के कारण भारतीय नौसेना के एक जहाज ने इंजन परीक्षण के दौरान नियंत्रण खो दिया. जहाज एक पैसेंजर नौका से टकरा गई जो बाद में पलट गई.
इसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना स्थल से बचाए गए लोगों को पास के अस्पतालों में भेजा गया. खोज और बचाव प्रयास तुरंत शुरू किए गए, जिसमें 4 नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना विमान, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस क्राफ्ट को जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए कार्रवाई में लगाया गया.
जानकारी के मुताबिक, नीलकमल नाम की एक नौका नाव आज (18 दिसंबर) दोपहर गेटवे ऑफ इंडिया इलाके से एलीफेंटा जा रही थी. नाव डूबने की घटना के बाद 56 लोगों को जेएनपीटी अस्पताल, 9 लोगों को नेवी डॉकयार्ड अस्पताल, नौ लोगों को सेंट जॉर्ज अस्पताल और एक व्यक्ति को अश्विनी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुल 99 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नाव हादसा पर दुख जताया है और मरने वालों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है. देवेन्द्र फड़णवीस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, "हमें एलिफेंटा जा रही नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है. नौसेना, तटरक्षक, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाओं को तुरंत सहायता के लिए भेजा गया है."