Mukesh Sahani Father Murder : वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा में घर के अंदर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. हत्या किसने और किस मकसद से की है, इसकी तहकीकात करने में पुलिस जुटी है.
लाइव अपडेट
11:55 AM, JULY 16, 2024
Mukesh Sahani Father Murder : मुकेश सहनी साढ़े तीन बजे दरभंगा पहुंचेंगे
मुकेश सहनी मुम्बई से वे सीधे दरभंगा पहुंचेंगे. शाम साढ़े तीन बजे तक दरभंगा पहुंचेंगे. इस बात की जानकारी मुकेश सहनी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी.
11:55 AM, JULY 16, 2024
Mukesh Sahani Father Murder : एसएसपी ने कहा-चोरी का विरोधर करने पर हुई हत्या
दरभंगा के एसएसपी ने कहा कि संभवत: अपराधियों ने चोरी का विरोध करने पर उनकी हत्या की होगी. पुलिस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दी है.
11:54 AM, JULY 16, 2024
Mukesh Sahani Father Murder : शासन पूरी तरह से पंगु हो चुका है : आरजेडी
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शासन पूरी तरह से पंगु हो चुका है. बिहार में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. शासन अचेत अवस्था में है. जब कोई सुबह घर से निकलता है और शाम को सुरक्षित नहीं लौटता है तो लगता है कि घर पर सुरक्षित लौटेगा या नहीं.
मुकेश साहनी जी के पिताजी की हत्या अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। मैं सरकार की तरफ से बिहारवासियों को यह आश्वस्त करता हूँ कि हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाएगी। pic.twitter.com/ZLbVhn7oH4
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) July 16, 2024
11:33 AM, JULY 16, 2024
Mukesh Sahani Father Murder Live : चोरी का विरोधर करने पर हुई हत्या: एसएसपी
दरभंगा के एसएसपी का कहना है कि संभवत: अपराधियों ने चोरी का विरोध करने पर उनकी हत्या की होगी. पुलिस इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दी है.
11:21 AM, JULY 16, 2024
Mukesh Sahani Father Murder Live : साढ़े तीन बजे मुकेश सहनी दरभंगा पहुंचेंगे
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी शाम साढ़े तीन बजे तक दरभंगा पहुंचेंगे. मुम्बई से वे सीधे दरभंगा पहुंचेंगे. इस बात की जानकारी मुकेश सहनी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी.
#WATCH | Bihar | Vikassheel Insaan Party (VIP) chief Mukesh Sahani's father murdered | JDU leader Neeraj Kumar says, "The way VIP Chief Mukesh Sahani's father has been murdered is unfortunate, brutal and painful... The police will find out the accused... We have faith in the… pic.twitter.com/pAeGnqVvxa
— ANI (@ANI) July 16, 2024
11:21 AM, JULY 16, 2024
Mukesh Sahani Father Murder Live : मुकेश सहनी साढ़े तीन बजे दरभंगा पहुंचेंगे
मुकेश सहनी शाम साढ़े तीन बजे तक दरभंगा पहुंचेंगे. मुम्बई से वे सीधे दरभंगा पहुंचेंगे. इस बात की जानकारी मुकेश सहनी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दी
10:57 AM, JULY 16, 2024
आरजेडी से पूछा सवाल..
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से जदयू नेता नीरज कुमार ने पूछा है कि आपको इस हत्या में संलिप्त किसी हत्यारे के संबंध में कोई जानकारी हो तो इसकी सूचना पुलिस को दे दें.. जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि यह घटना दर्दनाक है. पुलिस इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रही है.
10:41 AM, JULY 16, 2024
थोड़ी देर में दरभंगा पुलिस करेगी प्रेस वर्ता
दरभंगा पुलिस मुकेश सहनी के पिता की हत्या के कारणों को लेकर थोड़ी देर में प्रेस वर्ता करेगी. सूत्रों का कहना है दरभंगा पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है.
10:32 AM, JULY 16, 2024
फोरेंसिक साइंस की टीम पहुंची
मुकेश सहनी के पिता के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल पर डॉग स्क्वॉयड की टीम और फोरेंसिक साइंस की टीम पहुंच चुकी है.
10:29 AM, JULY 16, 2024
सम्राट चौधरी ने कहा-अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुकेश सहनी की हत्या में संलिप्त अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दु:खद गटना है.
10:25 AM, JULY 16, 2024
दरभंगा एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी गटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी. नौकर और ड्राइवर से पुलिस ने शुरू की पूछताछ.
10:22 AM, JULY 16, 2024
मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या
वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की बिहार के दरभंगा में हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उनके ही घर के अंदर घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है. हत्या किसने और किस मकसद से की है, इसका अभी पता नहीं चला है. पुलिस पूरे मामले को पता करने में लगी है.
ये भी पढ़ें : मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का मर्डर, धारदार हथियार से हमला कर किया हत्या
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.