Ranchi News : झारखंड की बेटी तृप्ति कुमारी लकड़ा शुक्रवार को मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले में भाग लेने के लिए मुंबई रवाना हुईं. उनका चयन हाल ही में फिनाले में शामिल होने वाली देशभर की महिलाओं के बीच किया गया था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके परिजन, मित्र और शुभचिंतक उन्हें विदा देने पहुंचे. तृप्ति ने कहा कि वह झारखंड की पहली विवाहित आदिवासी महिला हैं जो इस राष्ट्रीय मंच तक पहुंचीं. उनका मानना है कि यह प्रतियोगिता केवल सौंदर्य का प्रतीक नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और उद्देश्य का परिचायक है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सफर सिर्फ उनका नहीं, बल्कि हर उस महिला का है जिसने कठिनाइयों के बावजूद अपने सपनों को जिंदा रखा. उन्होंने कहा कि झारखंड की मिट्टी ने उन्हें सहनशीलता और शक्ति दी है, और अब समय है उस शक्ति को पूरे देश के सामने पेश करने का. प्रतियोगिता 26 से 30 अक्तूबर तक मुंबई में आयोजित होगी, जबकि ग्रैंड फिनाले 30 अक्तूबर की रात 8 बजे प्रसारित होगा.
जानवरों के प्रति लगाव और खास पहल
तृप्ति ने बताया कि जब वह 18 वर्ष की थीं, तभी उनके पिता का निधन हो गया था, जो उनके लिए जीवन का बड़ा आघात था. इसके बाद उन्होंने जीवन को नए उद्देश्य और दृष्टिकोण के साथ जीना शुरू किया. पशु-पक्षियों, विशेषकर पालतू कुत्तों के प्रति उनके प्रेम ने उन्हें ‘डर्टी पॉज’ नामक ब्रांड शुरू करने के लिए प्रेरित किया. यह ब्रांड खासकर पालतू जानवरों के लिए तैयार किए गए विशेष आभूषण बनाता है.
इसके अलावा, उनकी संस्था ने सड़कों पर रहने वाले कुत्तों की सुरक्षा के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर तैयार किए हैं. ये कॉलर वाहनों की रोशनी को प्रतिबिंबित करते हैं, जिससे वाहन चालक सतर्क रहते हैं और कुत्तों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. तृप्ति का कहना है कि उनका यह प्रयास जानवरों की जीवन रक्षा और उनके प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम है.
इसे भी पढ़ें-
खून का स्टॉक घटा, मरीजों को मुश्किल से मिल रहा 25% खून
बारीडीह में छठ घाटों की तैयारी जोर पर, मगर चुनौतियां भी कम नहीं
साकची गुरुद्वारा में 5 से 7 नवंबर तक कीर्तन दरबार
फ्रांसीसी टीम पहुंची किनूडीह, संताल संस्कृति की सरलता ने किया प्रभावित

