MP Rakesh Rathore Arrested: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एमपी को उनके घर से गिरफ्तार कर लेकर पुलिस ले गयी है.
Rakesh Rathore Arrested : उत्तर प्रदेश के सीतापुर के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. एमपी को उनके घर से हिरासत में लेकर पुलिस ले गयी है. बताया जाता है कि हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज हो गया था और वह अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान पुलिस पहुंची और बीच प्रेस कांफ्रेंस से उनको हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ हादसे की होगी न्यायिक जांच, सीएम योगी ने किया 25-25 लाख की मदद का एलान
सीतापुर से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनसे सरेंडर करने को कहा था. दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अग्रिम जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी थी.
महिला ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया था कि राठौर शादी का झांसा देकर पिछले चार वर्ष से उसका यौन शोषण कर रहा है.
राकेश राठौर के खिलाफ 17 जनवरी को एक महिला ने कोतवाली नगर थाने में शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था. महिला ने चार से सांसद पर यौन शोषण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था, महिला ने पुलिस को सबूत के तौर पर फ़ोन कॉल रिकॉर्ड भी दिए और बताया कि उसे धमकियां दी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सांसद को अपना बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा लेकिन बावजूद इसके वो अपना बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कोर्ट से गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट जारी करा लिया था.