Bihar Crime News: बिहार के सिवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भांटापोखर के पास बिहार पुलिस ने मुठभेड़ में अपराधी लक्की तिवारी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा निवासी धनंजय तिवारी के पुत्र लक्की तिवारी के रूप में हुई. पुलिस ने घटना स्थल से छह बाइक और हथियार बरामद किए हैं. पांच अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बेटे को गोली लगने की खबर मिलते ही जन्माष्टमी पर उपवास कर रही उनकी मां बेहोश हो गई.
पुलिस ने अपराधियों को दबोचा
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसआइटी को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्की तिवारी अपने साथियों के साथ किसी आपराधिक गतिविधि की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने भांटापोखर गांव के पास छापेमारी की.
फायरिंग में अपराधी घायल
जैसे ही पुलिस ने अपराधियों को घेरने की कोशिश की, लक्की तिवारी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की. इसके जवाब में एसआइटी टीम ने गोली चलाई. गोली लगने से लक्की के दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सबसे पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें-बिहार में शराब माफिया के हमले से जवान शहीद, कई पुलिसकर्मी घायल
जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां हुई बेहोश
सूत्रों के अनुसार लक्की तिवारी अपने साथियों के साथ हथियार लेकर किसी घटना को अंजाम देने निकला था. पुलिस ने पीछा कर उसे गोली मार दी. घटना स्थल से छह बाइक, कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं। लक्की पर मैरवा और गुठनी में चार मामले दर्ज हैं. सूचना मिलने के बाद जन्माष्टमी पर उपवास कर रही उनकी मां बेहोश हो गई.
एसपी बोले-
सीवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि अपराधियों द्वारा सुनियोजित अपराध की योजना बनाई जा रही थी. पुलिस की समय पर कार्रवाई से मुठभेड़ हुई और एक अपराधी घायल हुआ. मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें-
कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी
रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले दिन तोड़ा रिकॉर्ड, साल की हर फिल्म को छोड़ा पीछे
श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि