Mithun Chakraborty : मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें प्यार से मिथुन दा कहा जाता है, एक बेहतरीन अभिनेता, लेखक, गायक, टीवी होस्ट, निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और अब एक राजनेता भी हैं. मिथुन दा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जायेगा. इसकी घोषणा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज सोमवार को कर दी है.
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें प्यार से मिथुन दा कहा जाता है. इस दिग्गज एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. एक्टर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जायेगा. इसकी घोषणा आज सोमवार को सुबह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्री ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में बताया है कि मिथुन दा को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जायेगा. यह पुरस्कार 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दिया जायेगा, जो 8 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होगी.
मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. एक्टर को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिया जायेगा.
कुछ महीने पहले ही एक्टर को पद्म भूषण से नवाजा गया था. अप्रैल में एक्टर को ये सम्मान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया था. पद्म भूषण लेने के बाद एक्टर ने कहा था, मैं बहुत खुश हूं. जब मुझे होम मिनिस्ट्री से कॉल आया कि ये अवॉर्ड मिल रहा तो मैं एक मिनट तक शांत था क्योंकि मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी.
मिथुन चक्रवर्ती एक बेहतरीन अभिनेता, लेखक, गायक, टीवी होस्ट, निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी और अब एक राजनेता भी हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने 1982 में आई अपनी फिल्म डिस्को डांसर से प्रसिद्धि पायी.
साल 1977 में मिथुन चक्रवर्ती ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने मृगया से कदम रखा था और उन्होंने इसमें काफी दमदार एक्टिंग की थी. इस मूवी के लिए एक्टर को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग किया है.