Ministers Resign : गुजरात में मंत्रिमंडल में बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज मुंबई से गांधीनगर लौट आए हैं. सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार के सभी मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं. मुख्यमंत्री शाम तक राज्यपाल को नए मंत्रिमंडल की सूची सौंपेंगे.
अहम बैठकें और रणनीति
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज कई अहम बैठकें हुईं. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सुनील बंसल गांधीनगर पहुंचे और प्रदेश महासचिव रत्नाकर के साथ बैठक की. ज्यादातर विधायकों ने भी अपने निवास पर मौजूदगी दर्ज कराई.
आज रात मुख्यमंत्री पटेल के घर पर एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इसमें सभी मौजूदा मंत्री और पार्टी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में नए मंत्रियों के चयन और कैबिनेट के संतुलन पर चर्चा होगी.
इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में 78 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह बोले- 2026 तक देश वामपंथी उग्रवाद के खतरे से मुक्त होगा
नए मंत्रियों में संभावित समीकरण
जानकारी के अनुसार, नए मंत्रियों में अधिकतर BJP के विधायक शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस से BJP में शामिल हुए दो-तीन विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है. चयन करते समय इलाके और जाति के समीकरण को ध्यान में रखा जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव 2027, नगर निगम और लोकल बॉडी चुनावों में मजबूत स्थिति बनाई जा सके.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां
नए मंत्रियों को 17 अक्टूबर, 2025 को सुबह 11:30 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत शपथ दिलाएंगे. समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी.
गुजरात में लंबे समय से चर्चित कैबिनेट विस्तार की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. इस शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही राज्य सरकार का नया मंत्रिमंडल औपचारिक रूप से स्थापित होगा.
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनस, डीए बढ़कर 58% हुआ
दिवाली-छठ पर राहत, मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस