Merry Christmas 2024: प्रभू यीशु के जन्म की घोषणा के साथ ईसाई समुदाय मंगलवार रात के बारह बजे खुशी से झूम उठे. प्रभु यीशु का तालियां बजाकर स्वागत किया
Merry Christmas 2024: प्रभू यीशु के जन्म की घोषणा के साथ ईसाई समुदाय मंगलवार रात के बारह बजे खुशी से झूम उठे. प्रभु यीशु का तालियां बजाकर स्वागत किया सभी एक दूसरे के गले मिलकर क्रिसमस की बधाई दी.विशेष प्रार्थना सभा में भागीदारी निभाई. कैरोल गीत गाये. क्रिसमस ट्री के पास मोमबत्ती जलाकर प्रभु का आशीर्वाद लिया. सांता क्लॉज बन घूम घूमकर लोगों को उपहार बांटे. मसीही समुदाय ने केक खिलाकर, पटाका फोड़कर खुशियां मनाई. इस दौरान फादर ने कहा कि गरीबों, असहायों की सेवा करने के लिए प्रभु यीशु ने जन्म लिया.
कचहरी चौक स्थित सेंट बेनेडिक्ट चर्च में अत्यधिक भीड़ रही. घंटाघर स्थित डायोसिस क्राइस्ट चर्च, कचहरी चौक स्थित सेंट बेनेडिक्ट चर्च और साहेबगंज नरगा आदि सहित शहर भर के चर्च को सजाया गया. बुधवार को चर्च में क्रिसमस मेला लगेगा और दिन भर प्रार्थना सभाओं का दौर चलेगा.
प्रभु यीशु ने शांति व एकता का संदेश दिया है…
फादर थॉमस ने कहा कि प्रभु यीशु ने शांति व एकता का संदेश दिया है. समाज में भी गतिरोध को कम करने की जरूरत है. फादर सिवी, फादर सिजो, फादर निकोलस आदि मौजूद थे. इधर, घंटाघर स्थित डायोसिस क्राइस्ट चर्च में रात 11.30 बजे से विशेष प्रार्थना सभा हुई. कचहरी चौक स्थित सेंट बेनेडिक्ट चर्च में रात 11 बजे से प्रार्थना सभा हुई. अनुष्ठानकर्ता के रूप में फादर थामस चिट्टू ने कहा कि प्रभु का जन्म प्यार बांटने व आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था, इसीलिए क्रिसमस मनाने के पीछे का कारण लोगों तक उनका संदेश पहुंचाना अब हम सभी का कर्त्तव्य है. सभी लोगों को आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए.
देर रात तक बिके केक
क्रिसमस को लेकर बाजार में मंगलवार को देर रात तक रौनक रही. बच्चों ने सांता क्लाज व टोपी की खूब खरीदारी की. सांता क्लाज, छोटा व बड़ा स्टार आदि की बिक्री हुई. बेकरी कारोबारी ने बताया कि क्रिसमस को लेकर केक का कारोबार काफी अच्छा रहा है.