29.7 C
Delhi
Sunday, August 24, 2025
- Advertisment -

Men’s Grooming Tips: महंगे कपड़े पहनकर भी लगते हो सस्ते? जानिए क्यों

Men’s Grooming Tips: स्टाइलिश कपड़े पहनना ही काफी नहीं, अगर आपने कुछ बेसिक फैशन मिस्टेक्स कर दीं तो पूरा लुक मजाक बन सकता है. जानिए वो 5 आम गलतियां जो लड़कियों को आपको ‘छपरी’ कहने पर मजबूर कर देती हैं.

Men’s Grooming Tips: महंगे कपड़े, ट्रेंडी स्नीकर्स और ब्रांडेड एक्सेसरीज़ पहनना अब आम हो गया है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया कि इन सबके बावजूद लोग आपके लुक का मज़ाक क्यों उड़ाते हैं? दरअसल, स्टाइल सिर्फ कपड़ों से नहीं बनता, बल्कि छोटी-छोटी डिटेल्स से निखरता है. अगर आप भी दिखना चाहते हैं स्मार्ट और इंप्रेस करना चाहते हैं लोगों को, तो इन 5 फैशन मिस्टेक्स से अभी ही दूरी बना लें, वरना लड़कियां आपको ‘छपरी’ कहने में देर नहीं करेंगी.

1. बेल्ट, शूज और कपड़ों का कलर मैच न होना

आपने चाहे जितना महंगा आउटफिट क्यों न पहना हो, अगर आपकी बेल्ट और शूज़ एक-दूसरे से नहीं मिलते तो पूरा लुक बिगड़ जाता है. खासकर फॉर्मल या सेमी-फॉर्मल ड्रेस में यह गलती सबसे ज्यादा नोटिस होती है. हमेशा ब्लैक बेल्ट के साथ ब्लैक शूज़ और ब्राउन बेल्ट के साथ ब्राउन शूज़ पहनने की आदत डालें.

2. गंदे या बिना पॉलिश किए जूते

जूते आपके लुक का सबसे अहम हिस्सा होते हैं. लेकिन कई बार लड़के अपने आउटफिट पर तो ध्यान देते हैं लेकिन जूतों की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. चाहे आपके जूते कितने भी महंगे क्यों न हों, अगर वो गंदे या स्क्रैच वाले हैं, तो आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

Also Read-बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान

3. गलत हेयरस्टाइल या बालों की अनदेखी

आपका हेयरस्टाइल आपके फेसकट और पर्सनैलिटी के हिसाब से होना चाहिए. सिर्फ ट्रेंड या सेलिब्रिटी लुक फॉलो करने से बात नहीं बनेगी. बिना कंघी किए घर से निकलना या बेतरतीब बाल भी आपके लुक को खराब कर सकते हैं.

4. ओवर एक्सेसरीज का शिकार न बनें

ज्यादा चेन, रिंग्स या ब्रेसलेट पहनने से आप ‘स्टाइलिश’ नहीं बल्कि ‘ओवरड्रेस्ड’ या ‘छपरी’ लग सकते हैं. स्टाइल में संतुलन जरूरी है. एक सिंपल घड़ी या मेटल ब्रेसलेट ही काफी होता है. याद रखें, कम में ज्यादा प्रभाव होता है.

5. परफ्यूम या डियो की अनदेखी

आप कितने भी अच्छे दिखें, लेकिन अगर शरीर से बदबू आ रही हो तो आपकी सारी पर्सनैलिटी खत्म हो जाती है. रोज़ाना नहाएं और हल्का, फ्रेश डियो या परफ्यूम जरूर लगाएं. इससे न सिर्फ आप फ्रेश महसूस करेंगे बल्कि लोगों पर अच्छा इम्प्रेशन भी बनाएंगे.

इसे भी पढ़ें-बच्चों के टिफिन के लिए बेस्ट; सूजी पिज्जा टोस्ट की आसान रेसिपी

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
31.5 ° C
31.5 °
31.5 °
64 %
4.5kmh
71 %
Sun
30 °
Mon
33 °
Tue
34 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close