भागलपुर में प्रसिद्ध दवा कारोबारी के पुत्र की हत्या के विरोध में बंद रहीं दवा दुकानें, 08 करोड़ का कारोबार प्रभावित

Published by
By HelloCities24
Share

Crime News: भागलपुर के प्रसिद्ध दवा कारोबारी बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को शहर की दवा दुकानें बंद रहीं. भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 1600 से अधिक दुकानें बंद रही.

हत्या के विरोध में दवा दुकानें बंद रहीं.

Bihar Crime News: आत्माराम मेडिकल्स के संचालक बलराम केडिया के पुत्र रौनक केडिया की हत्या के विरोध में गुरुवार को दवा दुकानें बंद रही. बताया जाता है कि करीब आठ करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. वहीं, भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर एमपी द्विवेदी रोड की व शहर की 1600 से अधिक दवा दुकानें बंद रहीं. मरीज व उनके परिजन दवा के लिए भटकते रहे.

दुकानें बंद रहने मरीजों को नहीं मिली दवा

दवा दुकानों के बंद रहने से गुरुवार को मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. परिजनों को इधर-उधर भटने के बाद भी दवा नहीं मिली. रजौन से आये एक व्यक्ति ने कहा कि मुझे विश्वार था कि भागलपुर में दवा मिल जायेगी. बांका न जाकर दवा लेने भागलपुर आ गए. लेकिन, दवा दुकानों के बंद रहने अब उन्हें फिर से भागलपुर आना होगा.

शनि मंदिर समीप युवक रौनक केडिया की हत्या से मंदिर परिवार स्तब्ध है. आहत मंदिर के पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने अपनी महाराष्ट्र स्थित शनि सिग्नापुर मंदिर की यात्रा को रद्द कर दिया. मंदिर में प्रतिदिन बलराम केडिया व पुत्र रौनक केडिया पुजारी काला बाबा से तिलक लगवाने जरूर आते थे. मंदिर में आयोजन के बाद सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त हो गये. इसी का फायदा अपराधी ने रात्रि में उठाया.
-प्रकाश शर्मा, मंदिर के प्रधान सेवक

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज