Deoghar AIIMS: के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. एम्स कैंपस के पांच मंजिला हॉस्टल से एमबीबीएस सत्र 2023 का एक छात्र नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल छात्र की पहचान 24 वर्षीय ध्रुव कुमार के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले का रहने वाला है. फिलहाल उसका इलाज एम्स के इमरजेंसी ब्लॉक में चल रहा है.
पुलिस कर रही हॉस्टल कर्मियों से पूछताछ
घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्ण के नेतृत्व में पुलिस एम्स के इमरजेंसी के बाहर कैंप कर रही है और मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस हॉस्टल के कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है. एम्स प्रबंधन ने घायल छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.
Also Read-अग्निवीर आंसर की यहां चेक करें और जानें रिजल्ट अपडेट
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एम्स के डायरेक्टर सौरव वार्ष्णेय भी आईसीयू में इलाजरत ध्रुव की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे. एम्स प्रबंधन के अनुसार, ध्रुव कुमार होश में है और उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है.
तबीयत खराब होने के बाद हॉस्टल गया था ध्रुव
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को ध्रुव नियमित क्लास के दौरान तबीयत खराब होने की बात कहकर हॉस्टल में आराम करने चला गया था. इसी बीच, रात करीब 8 बजे वह हॉस्टल के नीचे गिरा मिला. ध्रुव का कमरा हॉस्टल की पांचवीं मंजिल पर ही है.
Also Read-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
Also Read-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
Also Read-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा