आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
भागलपुर सिटी

Mayor meets Education Minister : बिहार के भागलपुर City की मेयर ने ये रखी मांग, नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षकों की करायी जाये भर्ती

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Mayor meets Education Minister : बिहार के शिक्षा मंत्री से भागलपुर सिटी की मेयर डा बसुंधरा लाल ने मुलाकात की और उनसे नेत्रहीन मध्य विद्यालय की समस्याओं पर बातचीत की. मेयर ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है.

Bhagalpur News : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने मुलाकात कर उनसे नेत्रहीन मध्य विद्यालय की समस्याओं पर बातचीत की. साथ ही ज्ञापन सौंप कर यथाशीघ्र निराकरण का अनुरोध किया. मेयर ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी है, जिससे शिक्षा का कार्य सुचारू रूप से नहीं चल रहा है. इसलिए विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की भर्ती यथाशीघ्र करायी जाये. जबतक स्थायी शिक्षकों की भर्ती नहीं होती है, तब तक कुछ शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगाया जाये.

विद्यालय भवन काफी जर्जर स्थिति में है

Mayor meets Education Minister : मेयर ने कहा कि प्रतिनियुक्ति दृष्टिबाधित शिक्षकों का विशेष ध्यान रखा जाये. विद्यालय भवन काफी जर्जर स्थिति में है. विद्यालय के आवासीय एवं शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नये भवन का निर्माण कराना आवश्यक है. विद्यालय में छात्रों की सीटों की संख्या बढ़ायी जाये. विद्यालय में पारंपरिक शिक्षा के साथ कौशल शिक्षा की व्यवस्था कराना भी अपेक्षित है. खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए मैदान का समतलीकरण कराना भी जरूरी है.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें