BIHAR के BHAGALPUR में COMPOST PIT का मेयर ने किया निरीक्षण, बोलीं-अभी यह कारगर नहीं...देखें वीडियो

Published by
By HelloCities24
Share

BIHAR के BHAGALPUR में COMPOST PIT  भूतनाथ मंदिर के पास है. यहां  कचरे से खाद बनाने का प्लांट स्थापना समय से उदासीन है, निगम निगम ने ध्यान देना उचित नहीं समझा, तो इसके लिए अब मेयर आगे आयी है और इसका निरीक्षण की है.

COMPOST PIT भूतनाथ मंदिर स्थित कचरे से खाद बनाने का प्लांट (कंपोस्ट पिट) अपने स्थापना समय से उदासीन है. साल 2022 में निगम ने इसलिये स्थापित किया था कि गीले और सूखे कचरे से खाद बनायी जा सके. एक समय में खाद बना भी था लेकिन, कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया गया था.

आधी-अधूरी तैयारी के साथ खाद बनाने में पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिल सकी है. शनिवार को मेयर डाॅ बसुंधरा लाल कंपोस्ट पिट का निरीक्षण की, तो उन्हें इसमें कई खामियां मिली. उन्होंने बताया कि कचरा पहुंच ही नहीं रहा है, जब वह पहुंचेगा तभी तो खाद बनेगा. घरों से निकलने वाले कचरे में गीले और सूखे को अलग-अलग करने की व्यवस्था बनी है.

यहां देखें वीडियो

यहां इस्ट और वेस्ट में 10-10 पिट बने हैं. उपकरण भी लगा है. वार्ड एक से 13 वार्ड तक के कचरे का पहुंचना चाहिए था लेकिन, एक-दो वार्ड का भी नहीं पहुंच पाता है. घरों से निकलने वाला कचरा कंपोस्ट पिट पहुंचने के बजाय सीधे कनकैथी डंपिंग ग्राउंड में फेंक दिया जाता है. निरीक्षण के दौरान मेयर के साथ पार्षद डॉ प्रीति शेखर, पंकज कुमार गुप्ता, निकेश कुमार, कुशमा देवी, सोनी साह सहित थे.

विस्तार के लिए होगी कोशिश

कंपोस्ट पिट के विस्तार के लिए सभी वार्डों से गीला कचरा और सूखा कचरा को यहां लाया जायेगा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा इस पर काम करते हुए कंपोस्ट की तैयारी की जायेगी. हालांकि उन्होंने कहा अभी तक इस कंपोस्ट बनाने की योजना पर विस्तार से काम नहीं हो पाया है लेकिन यह जल्द शुरू हो जायेगा. सूखा कचरा और गीला कचरा अभी वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 13 तक के लोगों द्वारा नगर निगम की सहायता से यहां जमा किया जा रहा है और कंपोस्ट तैयार किया जा रहा है लेकिन, सभी वार्ड से ऐसा कार्य होना चाहिए.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज