मेयर ने किया वेंडिंग जोन का निरीक्षण
Bhagalpur City: भागलपुर में मेयर ने वेडिंग जोन की सुविधाओं और सेवाओं का मूल्यांकन किया और कहा कि वेंडर के लिए पर्याप्त जगह है.
Bhagalpur City: भागलपुर में मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने वेडिंग जोन की सुविधाओं और सेवाओं का मूल्यांकन किया और कहा कि वेंडर के लिए पर्याप्त जगह है. मेयर डॉ बसुंधरा लाल ने शनिवार को शहर में वेंडिंग जोन का निरीक्षण करने निकले. वह सबसे पहले जिला स्कूल रोड, फिर तिलकामांझी और इसके बाद जीरोमाइल सहित स्थलों पर स्थित वेंडिंग जोन में पहुंचकर उसका का निरीक्षण किया. वेडिंग जोन की सुविधाओं और सेवाओं का मूल्यांकन किया गया.
भागलपुर में धीमी गति से पंचायत सरकार भवन बनने पर मुखिया को किया जायेगा शोकॉज
भागलपुर स्मार्ट सिटी में इंडिया गेट की तरह में बनेगा ढेबर गेट, 25 लाख आयेगा खर्च
हवाई अड्डा में 04 लाख 50 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा ग्रीन कॉयर नेट, जानें पूरी व्यवस्था
बिहार के भागलपुर में 8 बीडीओ को शोकॉज, जानें पूरा मामला
मेयर ने कहा कि सभी स्थान पर वेंडर के लिए पर्याप्त जगह है. निकट भविष्य में सभी वेंडिंग जोन में वेंडरों को स्थान दिया जा सकता है, जिससे वेडिंग जोन को ओर उपयोगी बनाने में मदद मिलेगी. इस दौरान सशक्त स्थाई समिति सदस्य संजय कुमार सिन्हा, डॉ प्रीति शेखर, निकेश कुमार, रंजीत मंडल, पार्षद पंकज कुमार गुप्ता, नंद कुमार गोपाल व अन्य थे.