बिजली बंद
भागलपुर: भागलपुर शहर में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण फीडरों की बिजली बंद रहेगी. सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि मायागंज उपकेंद्र का मायागंज और सिविल सर्जन उपकेंद्र का भीखनपुर फीडर को बंद रखा जायेगा. दोनों फीडर की बिजली दिन के 11 से 2.30 बजे तक बंद रहेगी. बिजली बंद कर खुले तारों को कवर्ड वायर से बदलने सहित अन्य कार्य कराये जाएंगे.