परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर दीवार फांदने की कोशिश करते स्टूडेंट्स
Bhagalpur News: परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने पर मैट्रिक परीक्षार्थियों को रोक दिया गया. स्टूडेंट्स को इंट्री नहीं मिली. इसके साथ जद्दोजहद शुरू हो गयी है और 8 फीट ऊंची दीवार भी छोटी लगने लगी. देख सकते हैं कि स्टूडेंट्स किस तरह से दीवार फांदने की कोशिश की है.
Bhagalpur News: भागलपुर में मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर स्टूडेंट्स को इंट्री नहीं मिली. उन्होंने परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से रोक दिया गया, तो स्टूडेंट्स दो-तीन फीट नहीं पूरे आठ फीट की ऊंची दीवार फांदने की कोशिश की. इस दौरान स्टूडेंट्स ने हंगामा भी किया. क्राइस्ट चर्च हाई स्कूल( Christ Church High School) के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में स्टूडेंट्स को देरी हो गयी थी और अंदर नहीं जाने मिला, तभी स्कूल की दीवार फांदने की कोशिश की जाने लगी.
दसवीं बोर्ड की परीक्षा करीब 63 केंद्रों चल रही है. सभी जगहों पर सख्ती बरती जा रही है और परीक्षा ली जा रही है. सख्ती का असर भी दिख रहा है. क्राइस्टचर्च विद्यालय को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिले में तकरीबन 48000 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.