Bhagalpur News: भागलपुर स्थित तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) ने डिजिटल इंडिया पहल को मजबूत करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 55 हजार विद्यार्थियों के क्रेडिट अंक और दस्तावेज नैशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (NAD) पोर्टल के जरिए डीजी लॉकर पर सफलतापूर्वक अपलोड कर दिए हैं. इससे छात्रों को अब मार्कशीट और अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में कभी भी, कहीं भी उपलब्ध हो सकेंगे.
शिक्षा विभाग और राजभवन के निर्देश पर तेजी से हुआ कार्य
Also Read-900 लीटर विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया ड्राइवर, जीरोमाइल पुलिस ने भेजा जेल
टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग और राजभवन के निर्देश के तहत यह काम तेजी से किया जा रहा है. नैड पोर्टल के माध्यम से छात्रों के मार्क्स, क्रेडिट और अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को उनके डीजी लॉकर अकाउंट में अपलोड किया जा रहा है.
डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि इससे न केवल छात्रों को दस्तावेज प्राप्त करने में सुविधा होगी, बल्कि किसी भी भर्ती या उच्च शिक्षा के आवेदन में डिजिटल सत्यापन की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी.
भविष्य में और दस्तावेज होंगे अपलोड
विश्वविद्यालय का अगला लक्ष्य स्नातक, परास्नातक समेत सभी कोर्स के शेष विद्यार्थियों के दस्तावेजों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराना है. इसके लिए तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड