Bhagalpur News: भागलपुर से होकर मुंगेर से सबौर तक बनने वाले मरीन ड्राइव का सपना अब साकार होने की दिशा में बढ़ रहा है. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड इस महत्वाकांक्षी परियोजना को जमीन पर उतारेगा. इसके लिए कुल 1460 दिनों यानी लगभग चार वर्षों का समय निर्धारित किया गया है. निर्माण एजेंसी का चयन सितंबर माह में किया जायेगा. खास बात यह है कि चयनित एजेंसी को मरीन ड्राइव के निर्माण के बाद आगामी 15 वर्षों तक उसका रखरखाव (मेंटेनेंस) भी करना अनिवार्य होगा.
7849 करोड़ की लागत से बनेगा मरीन ड्राइव.
मरीन ड्राइव निर्माण पर अनुमानित खर्च 7849 करोड़ रुपये आंका गया है. निर्माण कार्य दो चरणों में पूरा किया जायेगा. इसके लिए बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा निविदा जारी कर दी गयी है. सितंबर में टेंडर प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी को वर्क ऑर्डर दिया जायेगा, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.
जानें कहां कितनी राशि खर्च होगी.
- सफियाबाद (मुंगेर) से सुलतानगंज रोड तक : ₹4006.88 करोड़.
- सुलतानगंज से सबौर रोड तक : ₹3842.48 करोड़.
यह मरीन ड्राइव न केवल ट्रैफिक दबाव को कम करेगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और कनेक्टिविटी के लिहाज से भी क्षेत्र के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा. यह गंगा के किनारे एक सुंदर, सुव्यवस्थित और टिकाऊ मार्ग के रूप में तैयार किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-
बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च
यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश
रूस में भीषण भूकंप से हिली धरती, जापान तक में सुनामी अलर्ट
नल-जल योजना का सूखा सच; 3 तीन साल बाद भी 41 वार्ड प्यासे