Bhojpuri Adda: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की आंखों का जादू सिर्फ वहां मौजूद जनता पर ही नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी पड़ चुका है.
Bhojpuri Adda: मोनालिसा की आंखों का जादू सिर्फ वहां मौजूद जनता पर ही नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी चुका है. ये वही लकड़ी है जो महाकुंभ मेले में माला बेचा करती है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. महाकुंभ वायरल गर्ल मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. खूबसूरत नीली आंखें हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. यही वजह कि वह तेजी से वायरल हो रही है.
मोनालीसा की आंखों पर कई गाने भी बना दिए हैं, जो इस वक्त खूब ट्रेंड कर रहा है.
मोनालिसा पर एक भोजपुरी गाना बना है, जिसका टाइटल ‘कुंभ के मेला में हिलवले बाडू’ है. इस गाने को राजन रंगीला ने गाया है और म्यूजिक रवि प्रकाश का है. वहीं, बोल मन्नू बादशाह ने लिखे हैं.
दूसरा भोजपुरी गाना ‘महाकुंभ में वायरल भईली मोनालिसा’ है. इसे अहमद राज ने गाया है और बोल प्रकाश परवाना ने लिखे हैं. वहीं, संगीत मंटू मनीष ने दिया है.
मोनालिसा पर एक और भोजपुरी गाना बना है. यह गाना उनकी माल बेचने पर बनी है. जिसका टाइटल ‘माला लेलऽ भईया हो…’ है. इसे आदर्श लाल यादव ने गाया है और लिरिक्स भी आदर्श लाल यादव ने लिखे हैं.
मोनालिसा की नीली आंखों पर एक और भोजपुरी गाना है, जिसका टाइटल ‘नीली नीली अखियां’ है. इस गाने को संदीप मिश्रा और प्रतिभा राज ने अपनी आवाज दी है और बोल कृष्णा कैचा ने लिखे हैं.
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ हादसे की होगी न्यायिक जांच, सीएम योगी ने किया 25-25 लाख की मदद का एलान