Purnia News: पूर्णिया के होनहार क्रिकेटर मनीष वर्धन को झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर चयन समिति का प्रमुख बनाए जाने पर जिले के क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. उनके चयन को लेकर पूर्णिया के पूर्व क्रिकेटर और प्रशिक्षकों ने इसे जिले के लिए गर्व की बात बताया है. मनीष वर्धन की यह उपलब्धि वर्षों की मेहनत, अनुशासन और शानदार प्रदर्शन का परिणाम मानी जा रही है.
Also Read-टीएमबीयू के 55 हजार छात्रों के मार्क्स व दस्तावेज डीजी लॉकर पर अपलोड
संघर्ष, प्रतिभा और परफॉर्मेंस का मिला इनाम
पूर्व ईस्ट जोन चेयरमैन व पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव हरिओम झा ने बताया कि मनीष वर्धन के लिए संघर्ष के दिनों में कई बार तत्कालीन अध्यक्ष स्व. अमिताभ चौधरी, बीएन सिंह व अन्य पदाधिकारियों से भिड़ना पड़ा था. लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अंडर-16 से लेकर दिलीप ट्रॉफी तक खुद को साबित किया. उनका खेल, अनुशासन और निरंतर प्रदर्शन ही उन्हें आज इस मुकाम तक ले आया है.
पूर्व क्रिकेटर और प्रशिक्षक शशांक शेखर सिंह गुड्डू और एसएस प्रसाद पिंटू ने मनीष वर्धन के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि वे प्रतिभा के धनी खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कई मैचों में लगातार शतक लगाकर युवाओं के लिए मिसाल कायम की.
आज भी उनका क्रिकेट सफर युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें-
मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां
बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड