29 C
Delhi
Thursday, August 28, 2025
- Advertisment -

Manipur News: मणिपुर में भड़की हिंसा, घर में सो रहे शख्स को गोलियों से भूना, 5 की मौत, सुरक्षा बल अलर्ट

Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गयी है. जिरीबाम जिले में शनिवार सुबह हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह घर में सो रहा था. 

Manipur Violence : मणिपुर में फिर हिंसा भड़क गयी है. पिछले कुछ दिनों में हुए हमलों के बाद इंफाल घाटी में तनाव पैदा हो गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन्स से बम गिराए गए और रॉकेट हमले किए गए. मणिपुर में इससे पहले रॉकेट और ड्रोन्स हमले नहीं हुए थे. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे. वहीं शनिवार को जिरिबाम जिले में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है.

अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर दूर पहाड़ियों में युद्धरत समुदायों के हथियारबंद लोगों के बीच भारी गोलीबारी हुई. इसमें तीन पहाड़ी उग्रवादियों सहित चार हथियारबंद लोगों की मौत हो गई. जनजातीय निकास इंडीजेनस ट्राइब्स एडवोकेसी कमेटी ने घटना में संलिप्तता से इनकार किया है.

हिंसा में पांच की मौत

मणिपुर में शनिवार को जिरिबाम जिले में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति को सोते हुए गोली मारी गई. वहीं, चार अन्य लोग आपसी गोलीबारी में मारे गए. पुलिस के अनुसार उग्रवादी एक व्यक्ति के घर में घुसे और सोते हुए उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद कुछ दूर ही हथियारबंद लोगों से उग्रवादियों का सामना हो गया और इस गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन लोग पहाड़ी इलाकों के निवासी थे.

अब रॉकेट से हमला

शुक्रवार को ड्रोन हमले के बाद अब रॉकेट से हमले की खबर आई. बिष्णुपुर जिले में संदिग्ध उग्रवादियों ने दो रॉकेट दागे, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गये. पिछले कुछ दिन में हुए हाई-टेक हमलों के बाद इंफाल घाटी क्षेत्र में तनाव फैल गया है. इससे पहले इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल कर लोगों पर बम गिराये गये थे.

पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट

अधिकारी हालात पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और पुलिस किसी भी आकस्मिक स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार है. पिछले कुछ दिनों में हुए हमलों के बाद इंफाल घाटी में तनाव पैदा हो गया है. इस सप्ताह की शुरुआत में इंफाल पश्चिम जिले में दो स्थानों पर ड्रोन्स से बम गिराए गए और रॉकेट हमले किए गए.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
30.4 ° C
30.4 °
30.4 °
65 %
3.7kmh
99 %
Thu
30 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close