Manipur Firing : मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम हथियारबंद बदमाशों के एक दल ने असम राइफल्स के वाहन को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अचानक हुए इस हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना नांबोल सबल लेइकाई इलाके में तब हुई जब असम राइफल्स की टुकड़ी इंफाल से बिष्णुपुर की ओर जा रही थी. हमले के बाद घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.
हमलावरों की तलाश जारी
रक्षा विभाग ने बयान जारी कर कहा, “राज्य के गैर-अधिसूचित क्षेत्र में राजमार्ग पर अज्ञात आतंकवादियों ने असम राइफल्स के वाहन पर घात लगाकर गोलीबारी की. इस हमले में दो जवान शहीद और पांच अन्य घायल हुए. घायलों को रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है.” अधिकारियों के मुताबिक शहीद जवानों की पहचान नायक सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन केशप के रूप में हुई है. घटनास्थल से पुलिस ने कई खाली कारतूस बरामद किए हैं, जो राजधानी इंफाल से करीब 16 किलोमीटर दूर है.
अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
अधिकारियों के अनुसार क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज दिए गए हैं और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. घायल जवान एन. नोंगथॉन ने बताया, “करीब चार-पांच आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमने तुरंत पलटवार नहीं किया, क्योंकि आसपास आम नागरिक मौजूद थे.”
इसे भी पढ़ें-रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
राज्यपाल ने हमले की निंदा की
राजभवन की ओर से जारी बयान में राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. मणिपुर वर्तमान में राष्ट्रपति शासन के अधीन है. बयान में कहा गया, “राज्यपाल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और शहीद जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने राष्ट्र रक्षा में उनके साहस और बलिदान को नमन किया.” राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए स्पष्ट किया कि हिंसा की ऐसी घटनाओं को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा और शांति कायम रखने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-
पढ़ाई का बहाना, आतंकी दानिश कर रहा था विस्फोटक का जखीरा तैयार, जानें अब तक की जांच
रांची में इस्लामनगर से ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, झारखंड-दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई