PM Narendra Modi Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 नवंबर 2024 रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में लोगों को संबोधित किया.
Modi Man ki Baat: मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में PM ने यूथ पर ज्यादा फोकस किया. उन्होंने अपने भाषण में एनसीसी का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने राजनीति में युवाओं को लेकर भी बात की. यह भी कहा कि "भारत से हजारों किलोमीटर दूर गुयाना में भी एक 'मिनी इंडिया' बसा हुआ है. करीब 180 साल पहले भारत से लोगों को खेतों में मजदूरी करने और दूसरे कामों के लिए गुयाना ले जाया जाता था. आज वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग राजनीति, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के हर क्षेत्र में गुयाना का नेतृत्व कर रहे हैं.
गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली भी भारतीय मूल के हैं और उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है." उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "साथियों, आज बड़ा ही खास दिन है. आज एनसीसी दिवस है. एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल-कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं.
मैं खुद भी एनसीसी कैडेट रहा हूं, इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है. पीएम मोदी ने आगे कहा, “NCC युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना पैदा करती है. आपने अपने आस-पास देखा होगा कि जब भी कहीं कोई आपदा आती है, चाहे वो बाढ़ हो, भूकंप हो या कोई दुर्घटना, NCC के कैडेट मदद के लिए वहां ज़रूर मौजूद होते हैं.
स्लोवाकिया में किए जा रहे ऐसे ही एक और प्रयास
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि मुझे स्लोवाकिया में किए जा रहे ऐसे ही एक और प्रयास के बारे में पता चला है जो हमारी संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन से जुड़ा है. यहां पहली बार हमारे उपनिषदों का स्लोवाक भाषा में अनुवाद किया गया है. ये प्रयास भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रभाव को भी दर्शाते हैं.
उन्होंने ओमान का जिक्र करते हुए कहा कि कई भारतीय परिवार कई शताब्दियों से ओमान में रह रहे हैं. वहां बसने वाले ज़्यादातर लोग गुजरात के कच्छ से हैं. ओमान में भारतीय दूतावास और भारत के राष्ट्रीय अभिलेखागार के सहयोग से एक टीम ने इन परिवारों के इतिहास को संरक्षित करने का काम शुरू कर दिया है. हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि दुनिया भर में ऐसे करोड़ों लोग हैं जिनके दिल में भारत है.