33.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeपश्चिम बंगालMamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, जीत जनता की जीत है,...

    Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, जीत जनता की जीत है, भाजपा ने हारने का बना लिया है ट्रेंड

    Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, यह जीत जनता की जीत है. भाजपा ने हारने का ट्रेंड बना लिया है. चार में से तीन सीट भाजपा की थी जो अब तृणमूल ने जीती है. मैं जनता को धन्यवाद करती हूं, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि कई साजिशें हुईं. एक तरफ एजेंसी, दूसरी तरफ बीजेपी.

    Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, जीत जनता की जीत है, भाजपा ने हारने का बना लिया है ट्रेंड
    Mamata Banerjee

    Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल में उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, इस जीत को हम 21 जुलाई को समर्पित करेंगे. उनका कहना है कि कई साजिशें हुईं. एक तरफ एजेंसी, दूसरी तरफ बीजेपी. ये लोग ही हैं जो सब कुछ रोके हुए हैं. सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ी है. हमें लोगों के पक्ष में और अधिक खड़े होने की जरूरत है. भाजपा ने हारने का ट्रेंड बना लिया है.

    हमने सभी सीटें जीत ली : ममता बनर्जी

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अंबानी पुत्र की शाही शादी में शामिल होने के लिए मुंबई में गई थीं. शनिवार शाम वह कोलकाता लौटी. एयरपोर्ट पर खड़े होकर उन्होंने उपचुनाव (WB By-Elections) के नतीजों के लिए पार्टी के विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी. उन्होंने कहा, मानिकतला जो सीट थी वह हमारी है, लेकिन बाकी तीन सीटें पिछली विधानसभा और लोकसभा दोनों में बीजेपी ने जीती थीं. हमने वे सीटें भी जीत लीं. बंगाल के लोगों में आज भी तृणमूल के लिये एक जगह बना हुआ है.

    लंबे समय तक दिल्ली में मोदी सरकार नहीं रहेगी : कुणाल घोष

    विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल के 2 सीटें जीतने और 2 सीटों पर आगे चलने पर तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, “यह तो होना ही था. कुछ लोग जिन्होंने लोकसभा में भाजपा को वोट दिया था, उन्हें एहसास हो गया है कि वे अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे. दिल्ली में मोदी सरकार लंबे समय तक नहीं रहेगी.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    36 ° C
    36 °
    36 °
    59 %
    2.6kmh
    40 %
    Sun
    42 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें