Malda Railway Division: मालदा रेल डिविजन में डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हिंदी साहित्य के महान लेखक, कवि और विचारक पद्मभूषण धर्मवीर भारती की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी शिव कुमार प्रसाद व वरिष्ठ शाखा अधिकारियों द्वारा धर्मवीर भारती के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी. इस कार्यक्रम भागलपुर के यार्ड मास्टर प्रणव कुमार सिन्हा व पीजीटी शिक्षक नंदन सिंह वक्ता के रूप में विशेष रूप से आमंत्रित थे. उन्होंने धर्मवीर भारती के अद्वितीय साहित्य और विचारों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
ये भी पढ़ें: भागलपुर सिटी के दक्षिण में बनेगा पार्क, खर्च होंगे 03 करोड़ 88 लाख रुपये