28.2 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025
- Advertisment -

Malda: मालदा रेल मंडल ने प्लास्टिक से मुक्ति का बीड़ा उठाया: खास अभियान शुरू

Malda News: पर्यावरण को बचाने और रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा रखने के लिए मालदा रेल मंडल ने एक बड़ा कदम उठाया है. विश्व पर्यावरण दिवस 2025 (जिसकी थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें’ है) से पहले ही, मंडल ने सिंगल-यूज प्लास्टिक (एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक) के ख़िलाफ़ एक ज़ोरदार अभियान शुरू किया है. मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता की अगुवाई में यह पहल की जा रही है.

क्यों है यह अभियान ज़रूरी?

यह अभियान इसलिए खास है क्योंकि सिंगल-यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचाता है. इससे न सिर्फ़ प्रदूषण फैलता है, बल्कि ये छोटे-छोटे टुकड़ों (माइक्रोप्लास्टिक) में टूटकर मिट्टी और पानी में मिल जाते हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी ख़तरनाक हैं. इसी को रोकने के लिए मालदा मंडल ने कमर कस ली है.

क्या-क्या हो रहा है इस अभियान में?

पर्यावरण और हाउसकीपिंग प्रबंधन (ENHM) विभाग की टीमें मालदा टाउन, भागलपुर और मंडल के दूसरे बड़े स्टेशनों पर लगातार जाँच कर रही हैं. वे दुकानदारों, कैटरिंग वालों और दूसरे सेवा देने वालों के यहाँ यह देख रहे हैं कि कहीं सिंगल-यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. टीम सिर्फ़ जाँच ही नहीं कर रही, बल्कि लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुक़सान के बारे में भी समझा रही है.

खास बात यह है कि दूध और दही के पैकेट को लेकर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. कर्मचारियों को बताया जा रहा है कि इन पैकेटों को कैसे सही तरीके से खोलें, ताकि माइक्रोप्लास्टिक पर्यावरण में न फैले. सभी से अपील की जा रही है कि वे बायोडिग्रेडेबल (जो अपने आप गल जाते हैं) या रीसाइकिल किए जा सकने वाले सामानों का इस्तेमाल करें.

मालदा रेल मंडल ने सभी यात्रियों और दुकानदारों से अनुरोध किया है कि वे इस नेक काम में सहयोग करें और रेलवे को साफ़ और प्रदूषण मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.2 ° C
27.2 °
27.2 °
80 %
2.9kmh
95 %
Sun
34 °
Mon
36 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -