Bhagalpur News: मकर संक्रांति पर्व पर लोक नाट्य के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयाेजित कार्यक्रम को सराहा गया.
Bhagalpur News: मकर संक्रांति पर्व पर लोक नाट्य के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को खूब सराहा गया. भागलपुर की लोक संस्कृति पर आधारित मकर संक्रांति महोत्सव 2025 के अवसर पर भागलपुर जिला के लोक गायन, लोक नृत्य, लोक काव्य एवं लोक नाट्य के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति मुक्त आकाश मंच सैंडिस कंपाउंड, भागलपुर में दिया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन एवं जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने कहा कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के माध्यम से जिले में कई तरह के सांस्कृतिक गतिविधियां लगातार आयोजित हो रही है जिसमें हर स्तर के कलाकारों को मौका दिया जा रहा है, चाहे वह ग्रामीण कलाकार हो या राष्ट्रीय स्तर के कलाकार या फिर वह लोग गायक हो अथवा शास्त्रीय गायक. चाहे साहित्य से हो अथवा संस्कृति के किसी भी अंग से जुड़े हुए कलाकार हो, हर स्तर के कलाकारों को भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में लगातार मौका दिया जा रहा है.
जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से लगातार आयोजित हो रहे सांस्कृतिक आयोजनों में भागलपुर के लोक कलाकारों का प्रतिनिधित्व अब बढ़ रहा है जो जिले के सांस्कृतिक स्वास्थ्य के लिए काफी सकारात्मक कदम है. अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने आए अभ्यागत कलाकारों ने कहा कि अब अंगिका में एंकरिंग जिला प्रशासन के लगभग हर एक कार्यक्रमों में दिखने लगा है, जो अंगिका भाषा वीडियो के लिए पहले असामान्य बात हुआ करता था.
मकर संक्रांति महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में कृष्णा क्लब, श्रीकृष्ण सेवा संस्थान, अर्पित चौधरी, शिक्षक संस्थान, संजय दीरावरी, अंगिका कुमारी एवं अन्य साजिंदे कलाकारों ने नाट्य, गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देते हुए भागलपुर की लोक संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया.