24.1 C
Delhi
Monday, March 10, 2025
HomeझारखंडMahua Maji: झामुमो सांसद महुआ माजी सड़क दुर्घटना में घायल, महाकुंभ से...

Mahua Maji: झामुमो सांसद महुआ माजी सड़क दुर्घटना में घायल, महाकुंभ से लौटते समय कार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Mahua Maji: झामुमो सांसद महुआ माजी(Mahua Maji) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. महाकुंभ स्नान कर लौटने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्हें रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है.

Mahua Maji: झामुमो राज्यसभा सांसद महुआ माजी(Mahua Maji) सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. महाकुंभ स्नान कर लौटने के दौरान कार दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्हें रांची के ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. जानकारों की मानें, तो उनका हाथ फ्रैक्चर है. उनके साथ साथ पुत्र, बहू और चालक को भी गहरी चोट आयीं हैं. घटना अहले सुबह 4 बजे लातेहार के सतबरवा में मां वैष्णवी फ्यूल्स के पास की है.

इसे भी पढ़ें

सिनेमा हॉल के मालिक कितनी देर दिखा सकते हैं विज्ञापन, यहां जानें क्या कहता है नियम?

लातेहार में हुआ हादसा

लातेहार के सतबरवा में मां वैष्णवी फ्यूल्स के पास घटना घटी है. महुआ माजी(Mahua Maji) के साथ उनके 42 वर्षीय पुत्र सोमबीत माजी, उनकी बहू कृति श्रीवास्तव माजी और चालक भूपेंद्र को भी गंभीर चोटें आयी हैं. सभी को ऑर्किड में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक वे सभी लोग महाकुंभ स्नान कर रांची वापस लौट रहे थे. इस दौरान लातेहार के सतबरवा में उनकी कार की टक्कर वहां पर पहले खड़े ट्रक से हो गयी. बताया जाता है कि थकान की वजह से चालक को झपकी आ गयी थी.

लातेहार पुलिस ने दिखाई तत्परता

चिकित्सकों के अनुसार सांसद महुआ माजी(Mahua Maji) के चेस्ट का सीटी स्कैन किया जा रहा है. हालांकि सभी की स्थिति स्थिर बतायी जा रही है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद लातेहार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया दिया गया.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisement -
संबंधित खबरें
- Advertisment -
Patna
haze
23 ° C
23 °
23 °
64 %
0kmh
11 %
Mon
23 °
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
40 °
Fri
41 °

अन्य खबरें