GST Impact Cars : यदि आप Mahindra XUV700 खरीदने की सोच रहे हैं तो अभी अच्छा मौका मिल सकता है. नई GST दरों के लागू होते ही ऑटो बाजार में कीमतों में साफ प्रभाव दिखा और महिंद्रा ने भी अपनी कुछ लोकप्रिय गाड़ियों की कीमतें घटा दीं. बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक छुट मिली है और XUV700 के विभिन्न वेरिएंट पर खरीदारों को बड़ा फायदा मिल रहा है.

कंपनी ने XUV700 की कीमतों में कटौती की घोषणा की है और Bolero, Thar सहित अन्य मॉडल भी सस्ते हुए हैं. अब खरीदार XUV700 के कुछ वेरिएंट्स पर 88,900 रुपये से लेकर 1,43,000 रुपये तक बचत कर सकते हैं.

Mahindra xuv700 variants price list

किस वेरिएंट पर कितनी बचत?

  • XUV700 के कई वेरिएंट्स पर पहले कर की दरें लगभग 48% तक पहुंचती थीं जिनमें नई GST नीति के तहत इसे घटाकर 40% किया गया है. इस बदलाव का असर वेरिएंट-वार इस तरह दिखता है:
  • MX वेरिएंट पर करीब 88,900 रुपये तक की बचत.
  • AX3 वेरिएंट पर लगभग 1,06,500 रुपये की कटौती.
  • AX5 S वेरिएंट अब करीब 1,10,200 रुपये तक सस्ता हुआ है.
  • AX5 वेरिएंट पर करीब 1,18,300 रुपये की बचत मिल रही है.
  • AX7 वेरिएंट लगभग 1,31,900 रुपये तक सस्ता हुआ है.
  • टॉप-ऑफ-द-लाइन AX7 L वेरिएंट पर अधिकतम 1,43,000 रुपये तक की बचत संभावित है.

इसे भी पढ़ें- सितंबर में लॉन्च होंगी ये दमदार कारें, फीचर्स और कीमत दोनों में खुशखबरी

Bolero, XUV3XO, Thar और Scorpio पर भी कमी

XUV700 के अलावा महिंद्रा ने अन्य मॉडलों की कीमतों में भी कटौती की घोषणा की है. Bolero और Bolero Neo में अधिकतम 1.27 लाख रुपये तक कमी आई है. XUV3XO लाइन के पेट्रोल वेरिएंट लगभग 1.4 लाख रुपये सस्ते हुए हैं जबकि इसके डीजल ट्रिम्स में करीब 1.56 लाख रुपये तक की छूट देखी गई है. Thar रेंज को भी फायदा मिला है: 2WD डीजल मॉडल की कीमत लगभग 1.35 लाख रुपये घटाई गई है और 4WD डीजल मॉडल पर लगभग 1.01 लाख रुपये की कटौती आई है. Thar Roxx की कीमत में भी करीब 1.33 लाख रुपये की कमी दर्ज की गई है. साथ ही, Scorpio Classic पर तकरीबन 1.01 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.

क्या करना चाहिए खरीदारों को?

ध्यान रहे कि बेस वेरिएंट को छोड़कर ज्यादातर ट्रिम्स एक लाख रुपये से अधिक सस्ते कर दिए गए हैं. फिलहाल महिंद्रा ने XUV700 के लिये वेरिएंट-वार नई एक्स-शोरूम कीमतों का विस्तृत विवरण सार्वजनिक नहीं किया है. इसलिए सटीक कीमतें जानने के लिए अपने नजदीकी महिंद्रा डीलर से संपर्क कर लेना बेहतर होगा.

GST स्लैब में बदलाव 22 सितंबर से लागू होंगे. नए नियम के कारण बड़ी SUVs पर टैक्स 40% होगा; इससे Scorpio-N में 1.45 लाख रुपये की कटौती आई.

इसे भी पढ़ें-

मारुति सुजुकी की नई SUV का टीजर रिलीज, Creta को टक्कर देने के लिए तैयार, जानें लॉन्चिंग डेट

TVS Orbiter इलेक्ट्रिक स्कूटर 99,900 रुपये में भारत में लॉन्च, रेंज 158 KM

अन्य संबंधित खबरें: