Bhagalpur: आध्यात्मिक शांति और श्रद्धा का केंद्र, महर्षि मेही आश्रम, कुप्पाघाट में आज (बुधवार) महर्षि मेही परमहंसजी महाराज का महापरिनिर्वाण दिवस पूरी भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. इस पवित्र अवसर के लिए तैयारियां जोरों पर थीं, और अब आश्रम दूर-दूर से आए साधकों से भरा हुआ है.
दिवस भर के कार्यक्रम
अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के अधिकारियों ने बताया कि यह दिन साधकों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस अवसर पर आए साधक 5 बार ध्यान और 3 बार सत्संग करते हैं. आज सुबह 6 बजे स्तुति विनती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
- सुबह 8 बजे: महर्षि मेही परमहंसजी महाराज के समाधि स्थल पर सभी महात्माओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी.
- प्रसाद वितरण: गुरु सेवी भगीरथ दास जी महाराज द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा.
- दोपहर 11 बजे: सामूहिक भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु सत्संग भजन करेंगे.
- दोपहर 1:30 बजे: भजन कीर्तन के साथ प्रमुख कार्यक्रम प्रारंभ होगा.
- दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक: ध्यान के बाद स्तुति विनती और ग्रंथ पाठ किया जाएगा.
- दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक: महर्षि मेही परमहंसजी महाराज के जीवन और निर्वाण की गाथाएं प्रस्तुत की जाएंगी. सभी प्रमुख महात्मा महर्षि मेंहीं परमहंस के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालेंगे.
महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज का निर्वाण दिवस भी जल्द
यह भी बताया गया कि 4 जून को महर्षि संतसेवी परमहंस जी महाराज का निर्वाण दिवस है, और उसी दिन ध्यान शिविर साधना का समापन भी होगा. उनके निर्वाण दिवस को भी भव्य रूप से मनाने की योजना है.