Maharashtra News: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) का परिणाम घोषित हुए चार दिन हो चुके हैं, लेकिन महायुति (Mahayuti) गठबंधन में भाजपा (BJP), शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और NCP (Ajit Pawar) अब तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि अगला मुख्यमंत्री किस पार्टी का होगा. लेकिन, इस सवाल का जवाब शायद आज यानी, गुरुवार को मिल सकता है.
Maharashtra News:दिल्ली में महायुति गठबंधन की बैठक आज यानी गुरुवार को है. महायुति गठबंधन के तीनों नेताओं यानी फडणवीस, शिंदे और पवार को दिल्ली बुलाया गया है. महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर बना संशय आज यानी, गुरुवार को साफ हो सकता है. दिल्ली में महायुति नेताओं की बैठक है, जिसमें बीजेपी आलाकमान के भी शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में महाराष्ट्र के नये सीएम के नाम पर मुहर लग सकती है. कयास है कि प्रदेश में अगला सीएम बीजेपी का होगा. इस मीटिंग में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हो रहे हैं.
Chhatrapati Sambhaji Nagar: Former Maharashtra Deputy CM and NCP chief Ajit Pawar says, "All three of us (Devendra Fadnavis, Eknath Shinde and Ajit Pawar) are coming to Delhi tomorrow. Further discussions will be held there. Discussions on the formation of the Government with a… pic.twitter.com/5l9LzMWlWl
— ANI (@ANI) November 27, 2024
यह बात महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा है. उन्होंने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हम तीनों (देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार) कल दिल्ली आ रहे हैं. आगे की चर्चा वहीं होगी. दरअसल, सभी दल अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं.
हालांकि, अजित पवार भाजपा के पक्ष में रहने का संकेत कर चुके हैं, जिससे मौजूदा उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का दावा ज्यादा मजबूत हो गया है. लेकिन एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इसके चलते महायुति गठबंधन के तीनों नेताओं यानी फडणवीस, शिंदे और पवार को दिल्ली बुलाया गया है.
प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
एकनाथ शिंदे ने बुधवार को मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता जो भी फैसला लेंगे वो उन्हें मान्य होगा. हालांकि चुनाव के नतीजों के बाद से बीते मंगलवार तक एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद के लिए अड़े हुए थे. इस बीच मंगलवार को उनकी पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर बात हुई थी. इसके बाद से ही एकनाथ शिंदे के विचार में बदलाव देखने को मिला. उन्होंने प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी. बीजेपी का फैसला उन्हें मान्य होगा.
महाराष्ट्र में क्या बीजेपी का होगा अगला सीएम?
सीएम की रेस में तीन नामों पर कयास लग रहे थे. एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस. इस बीच दो दिनों के घटनाक्रम और महायुति के नेताओं के बयानों से इस बात को हवा मिल रही है कि प्रदेश में अगला सीएम बीजेपी का होगा. इसी कड़ी में बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस ने भी साफ कर दिया है कि सीएम पद को लेकर महायुति में किसी तरह का मतभेद नहीं है.