29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयMaharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के बेटे की कार ने कई गाड़ियों...

    Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के बेटे की कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 लोग हुए घायल

    Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की लग्जरी कार ने जमकर तांडव मचाया. ऑडी कार ने नागपुर में तांडव मचाया. कार ने रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी. मामले में पुलिस ने ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

    Maharashtra News: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के बेटे की कार ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, 2 लोग हुए घायल
    महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के बेटे की लग्जरी कार ने कई गाड़ियाें को मारी टक्कर.

    Nagpur News: Nagpur News: महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख के बेटे संकेत की ऑडी कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में जमकर ताडंव मचाया. कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने मामले में ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. हिट एंड रन के समय लक्जरी कार में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के पुत्र संकेत बावनकुले भी मौजूद थे. यह कार संकेत बावनकुले के नाम पर ही पंजीकृत है.

    दुर्घटना रविवार देर रात नागपुर के रामदास पेठ क्षेत्र में हुई थी. पुलिस उपायुक्त राहुल मदने के अनुसार, दुर्घटना के समय कार में संकेत बावनकुले एवं उसके दो मित्र अर्जुन हवेरे और रोनित चिंतनवार बैठे थे. कार अर्जुन चला रहा था. दुर्घटना के तुरंत बाद संकेत बावनकुले मौके से फरार हो गए थे. जबकि, अर्जुन और रोनित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था.

    ऑडी कार का पीछा कर मनकापुर पुल के पास रोका

    कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी. वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी. इसके सवारों ने ऑडी कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया. कार में सवार संकेत बावनकुले सहित तीन लोग भाग गए.उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया. 

    आगे की जांच जारी है

    बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए. जो लोग दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ मामला चलाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.सीताबल्डी थाने के अधिकारी ने बताया कि सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया. आगे की जांच जारी है. (इनपुट पीटीआई)

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें