29.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयMaharashtra New CM: महाराष्ट्र में नये सीएम पर कब लगेगी मोहर? एकनाथ...

    Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में नये सीएम पर कब लगेगी मोहर? एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस गृह विभाग को लेकर अड़े

    Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में चुनाव का परिणाम आने के कई दिन हो गए हैं. अब तक नये सीएम पर मोहर नहीं लग सकी है. महायुति गठबंधन सरकार बनाने में देर कर रही है. इससे सवालों का पहाड़ खड़ा हो गया है. इस बीच, शिंदे गुट ने मांग की है कि शिवसेना को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिले. 

    Maharashtra New CM : महाराष्ट्र में चुनाव का परिणाम आने के कई दिन हो गए हैं. अब तक नये सीएम पर मोहर नहीं लग सकी है. महायुति गठबंधन सरकार बनाने में देर कर रही है. दरअसल, एकनाथ शिंदे अचानक सतारा चले गए हैं. खबर है कि नई सरकार में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस गृह विभाग को लेकर अड़ गए हैं. एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण गृह विभाग को लेकर अड़े हुए हैं. वर्तमान सरकार में फडणवीस के पास गृह विभाग है. शिंदे और फडणवीस शुक्रवार सुबह दिल्ली से मुंबई लौटे. दोनों नेताओं का विमान अलग-अलग लैंड किया. एनसीपी के अजित पवार, शिंदे और फडणवीस ने महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से गुरुवार रात मुलाकात की. इसके बाद कार्यवाहक सीएम अपने गांव सतारा के लिए रवाना हो गए और इस तरह से सरकार बनने में देरी हो रही है.

    शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने गृह विभाग पर किया दावा

    शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने भी शनिवार को महत्वपूर्ण गृह विभाग का दावा कर दिया है. इससे सरकार बनने में मुश्किलें हो रही है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पार्टी को नई महाराष्ट्र सरकार में महत्वपूर्ण गृह विभाग मिलना चाहिए. एकनाथ शिंदे को दरकिनार करने की कोशिश की जा रही है.

    फडणवीस ने गृह विभाग छोड़ने से कर दिया इनकार

    deccanherald.com ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है. हालांकि शिंदे ने बाद में बीजेपी के सीएम के लिए रास्ता साफ कर दिया, लेकिन उन्होंने दो महत्वपूर्ण विभागों पर दावा किया है. इसमें से एक गृह विभाग है. इसके अलावा, शिवसेना विधान परिषद के अध्यक्ष का पद भी मांग रही है. खबर में कहा गया है कि फडणवीस ने गृह विभाग को छोड़ने से इनकार कर दिया है. एकनाथ शिंदे एक और कार्यकाल या ढाई साल के रोटेशनल सीएम पद की मांग कर रहे थे.

    ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति दिल्ली में शिफ्ट, नये सीएम को लेकर मंथन, अमित शाह संग बैठे शिंदे, फडणवीस और पवार

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    27 ° C
    27 °
    27 °
    78 %
    2.1kmh
    5 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    42 °

    अन्य खबरें