30.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Maharashtra New CM: महायुति ने सरकार बनाने का ठोका दावा, फडणवीस कल सीएम पद की लेंगे शपथ

- Advertisement -

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में महायुति के नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोका है. महाराष्ट्र में 5 नवंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होना सुनिश्वित किया गया है.

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर पिछले दो सप्ताह से जारी ऊहापोह की स्थिति खत्म हो गयी है. महाराष्ट्र में महायुति के नेताओं ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा ठोका है. 5 नवंबर को नयी सरकार का शपथ ग्रहण होना सुनिश्चित किया गया है. यानी, देवेंद्र फडणवीस की अगुआई में नई सरकार शपथ लेने वाली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करने वालों में शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार हैं, जिन्होंने राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

साथ में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपानी भी मौजूद थे.

मुंबई के आजाद मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. देवेंद्र फडणवीस 5 नवंबर को शाप 5.30 बजे महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा.

राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए महायुति को किया आमंत्रित

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमारे गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाये. राज्यपाल ने सभी अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है. दरअसल, हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है और इसके मद्देनजर समाराेह के लिए आमंत्रित किया है. फडणवीस ने बताया,मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद सिर्फ तकनीकी पद हैं. हम सभी महाराष्ट्र के लिए मिलकर काम करेंगे.

देवेंद्र फडणवीस चुने गए विधायक दल के नेता

महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के चुने गए हैं. विधायक दल का नेता चुने जाने पर पर भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने कहा, वे महाराष्ट्र विधानसभा के लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता हैं. यह सौभाग्य की बात है और हम उत्साहित हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है. हम उनके चयन से बहुत उत्साहित हैं. महायुति एकजुट है.

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी मौजूद रहेंगे

देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा. हम शाम तक तय कर लेंगे कि कल कौन-कौन शपथ लेंगे. कल मैंने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि महायुति कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि वे इस सरकार में हमारे साथ रहें. मुझे पूरा विश्वास है कि वे हमारे साथ रहेंगे.

शिंदे ने कहा- पिछले 2.5 साल में जो काम हुए, उसे हमेशा याद रखा जाएगा

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, ढाई साल पूरे होने पर मैं बहुत खुश हूं. हमारी सरकार, महायुति सरकार, हम तीनों और हमारी टीम ने पिछले 2.5 साल में जो काम किया है, वो उल्लेखनीय है. इसे इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
0kmh
75 %
Thu
28 °
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें