राष्ट्रीय

Maharashtra New CM: महायुति की सरकार टेस्ट मैच की तरह खेलेगी, CM पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद बोले फडणवीस

Published by
By HelloCities24
Share

Maharashtra New CM: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक की. जिसमें कई फैसले लिए गए.

Maharashtra New CM: मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) ने आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मौजूद रहे. वहीं, मुख्यमंत्री बनते ही देवेंद्र फडणवीस एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने शपथ ग्रहण के चंद घंटों बाद कैबिनेट की पहली बैठक की. जिसमें कई फैसले लिए गए. उन्होंने कहा, संकल्प पत्र में जितने भी वादे किए गए थे सभी पूरे किए जाएंगे.

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में बताया. सीएम फडणवीस ने कहा लाडली बहन योजना को लेकर भी बड़ी बात कहा दी. उन्होंने कहा, लाडली बहन योजना आगे भी चलती रहेगी, बंद नहीं किया जाएगा.

देवेंद्र फडणवीस ने बताया फ्यूचर प्लान

महाराष्ट्र के नये सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे में बताया और सरकार का फ्यूचर प्लान भी शेयर किया. देवेंद्र ने कहा, महायुति की सरकार टेस्ट मैच की तरह खेलेगी. चुनाव में महाराष्ट्र की जनता से जो भी वादे किए गए थे सभी पूरे किए जाएंगे.

बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 5 लाख की आर्थिक मदद की

महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुर्हाड़े को बड़ी मदद की. मरीज चंद्रकांत को बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.

एकनाथ शिंदे बने डिप्टी सीएम

देवेंद्र फडणवीस द्वारा सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सीएम पद को लेकर भाजपा और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बीच रस्साकशी का दौर जारी था. हालांकि, आज शिवसेना के विधायकों के आग्रह के बाद एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली. 

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज