राष्ट्रीय

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र की राजनीति दिल्ली में शिफ्ट, नये सीएम को लेकर मंथन, अमित शाह संग बैठे शिंदे, फडणवीस और पवार

Published by
By HelloCities24
Share

Maharashtra Government Formation: महाराष्ट्र में चुनाव का परिणाम आने के कई दिन हो गए हैं.अब तक नये सीएम पर मुहर नहीं लग सकी है.महाराष्ट्र की राजनीति दिल्ली में शिफ्ट हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की बैठक हो रही है.

Maharashtra Government Formation:महाराष्ट्र में चुनाव का परिणाम आने के कई दिन हो गए हैं.अब तक नये सीएम पर मुहर नहीं लग सकी है. महाराष्ट्र का अगला सी कौन होगा? इसको लेकर मंथन जारी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की बैठक हो रही है. महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के साथ ही सरकार गठन की प्रक्रिया को लेकर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बीच गुरुवार रात दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है.

सुनील तटकरे के साथ चली लंबी बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक से पहले देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी प्रमुख अजित पवार और सांसद सुनील तटकरे के साथ बैठक हुई. लंबी मीटिंग के बाद फडणवीस और अजित पवार शाह से मिलने तटकरे के आवास से रवाना हुए.

ये भी पढ़ें: अभी से जान लीजिए नये साल में कब-कब है एकादशी व्रत, यहां देखें पूरी लिस्ट और नोट करें सही डेट

मुख्यमंत्री चेहरे पर इनका बड़ा बयान

महाराष्ट्र के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, “इतनी जल्दी क्यों है? जब भी पार्टियां महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतती थीं, तो उन्हें हमेशा 14 से 15 दिन लगते थे. हमने राज्य में सरकार बनाई है. कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए.” शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे के बयान पर उन्होंने कहा, कांग्रेस में बहुत अहंकार है. जनता ने उन्हें असलियत दिखा दी है. कभी अहंकार नहीं करना चाहिए.

डाउन हुआ एकनाथ शिंदे का तेवर

महाराष्ट्र में नये मुख्यमंत्री को लेकर जारी खींच-तान के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने साफ कर दिया था कि सरकार गठन में उनकी ओर से कोई दिक्कत नहीं है. पीएम मोदी और अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, उसे मंजूर होगा.

The liveblog has ended.
No liveblog updates yet.
    Published by
    By HelloCities24

    लेटेस्ट न्यूज