28.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    HomeHomeMaharashtra Elections: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग आज, दांव पर 4136...

    Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में 288 सीटों पर वोटिंग आज, दांव पर 4136 कैंडिडेट की किस्मत

    Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर 20 नवंबर 2024 बुधवार को वोटिंग सुबह सात बजे शुरू होगी और शाम छह बजे समाप्त होगा. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

    Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीट पर चुनाव 20 नवंबर बुधवार को होगा. वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी. इस चुनाव में जहां सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (MVA) को सत्ता में शानदार वापसी की उम्मीद है. वोटों की गिनती 23 नवंबर, 2024 को होगी.

    सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) घटक हैं. गठबंधन को महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘माझी लाडकी बहिण’ जैसी अपनी लोकप्रिय योजनाओं की बदौलत सत्ता में बने रहने की उम्मीद है. 

    महायुति: कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव, यहां जानें

    सत्तारूढ़ महायुति में शामिल बीजेपी 149 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने 81 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP 59 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

    MVA: कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा

    MVA में शामिल कांग्रेस 101 पर, शिवसेना (UBT) 95 पर और NCP (शरदचंद्र पवार) 86 सीट पर चुनाव लड़ रही हैं. बहुजन समाज पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं. बसपा ने 237 और AIMIM ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

    चुनावी मैदान में 4136 उम्मीदवार

    इस साल 4136 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और MVA के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव (2019) की तुलना में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    4136 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

    महाराष्ट्र में मतदाताओं की कुल संख्या :9,70,25,119
    पुरुष मतदाता: 5,00,22,739
    महिला मतदाता: 4,69,96,279
    ट्रांसजेंडर मतदाता: 6,101
    दिव्यांग मतदाता: 6,41,425
    मतदान केंद्र: 100186
    सशस्त्र बलों के सेवा मतदाता: 1,16,170
    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    25 ° C
    25 °
    25 °
    83 %
    3.1kmh
    1 %
    Sat
    39 °
    Sun
    42 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    43 °

    अन्य खबरें