Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद आज 15 दिसंबर रविवार को देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार हो गया है.
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद आज 15 दिसंबर रविवार को देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट का विस्तार हो गया है. नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुई और यहां 39 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है. शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. इसके अलावा बीजेपी नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने नागपुर के राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. उन्हें देवेंद्र फडणवीस की कैबिनेट में जगह दी गई है.
महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्य और बीजेपी के बड़े नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को भी देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में जगह दी गई है. उन्होंने मंत्री पद की शपथ ले ली है. इससे पहले भी मुंडे मंत्री रह चुकी हैं.
चंद्रशेखर बावनकुले ने भी ली मंत्री पद की शपथ
महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर स्थित राजभवन में राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. साथ ही शिवसेना विधायक गणेश नाइक ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, बीजेपी नेता गिरीश महाजन, शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है.
NCP leader Hasan Mushrif, BJP leader Girish Mahajan, Shiv Sena leader Gulabrao Patil take oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/lZz1cQhoGk
— ANI (@ANI) December 15, 2024
जयकुमार रावल ने भी ली मंत्री पद की शपथ
जयकुमार रावल ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
उदय सामंत ने ली शपथ
शिवेसना नेता उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. सामंत को एकनाथ शिंदे का करीबी माना जाता है.
संजय राठौड़ और धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की ली शपथ
शिवसेना विधायक संजय राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली. संजय दिग्रस सीट से विधायक हैं. वो उद्धव-शिंदे सरकार में भी मंत्री रहे थे. वो विदर्भ से आते हैं. इसके साथ ही छत्रपति शंभाजी नगर से विधायक धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ली. शिवेसना नेता उदय सामंत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. एनसीपी के बड़े नेता धनंजय मुंडे ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है.
इन नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ
दत्तात्रय भरणे-(एनसीपी)
अदिति तटकरे -(एनसीपी)
शिवेंद्र राजे भोसले -(बीजेपी)
माणिकराव कोकाटे --(एनसीपी)
जय कुमार गोर -(बीजेपी)
नरहरि झिरवाल -(एनसीपी)
संजय सावकारे -(बीजेपी )
संजय शिरसाट -(शिंंदे गुट)
प्रताप सरनाईक -(शिंंदे गुट)
भरत गोगवाले -(शिंंदे गुट)
मकरंद पाटिल -(एनसीपी)
नितेश राणे -(बीजेपी)
आकाश पुंडकर -(बीजेपी)
बाला साहेब पाटिल (एनसीपी)
प्रकाश आबिटकर (एनसीसी)
माधुरी मिसाल (बीजेपी)
अतुल सावे -(बीजेपी )
अशोक उइके -(बीजेपी)
शंभूराज देसाई -(शिंंदे गुट)