राष्ट्रीय

Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना ने 45 सीटों पर जारी की लिस्ट, CM शिंदे कोपरी-पाचपाखाडी से लड़ेंगे चुनाव

Published by
By HelloCities24
Share

Maharashtra Assembly Election 2024: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे शहर के कोपरी-पाचपाखाडी से और आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट सदस्यों को उनकी संबंधित सीटों से उम्मीदवार बनाया गया है.

Maharashtra Eknath Shinde Shiv Sena Candidate List: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को 45 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ठाणे शहर के कोपरी-पाचपाखाडी से और आधा दर्जन से अधिक कैबिनेट सदस्यों को उनकी संबंधित सीटों से उम्मीदवार बनाया गया है.

सत्तारूढ़ दल ने लगभग उन सभी विधायकों को फिर से टिकट दिया है, जिन्होंने जून 2022 में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करते समय शिंदे का समर्थन किया था.

बुलढाणा से संजय गायकवाड को टिकट दिया गया है. सिल्लोड से अब्दुल सत्तार को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, मालेगाव बाह्य से दादाजी भुसे को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ओवला माजीवडा से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे.

पार्टी ने विधायकों के रिश्तेदारों को भी मैदान में उतारा

शिवसेना की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार कई विधायकों के रिश्तेदारों को भी मैदान में उतारा है. दिवंगत विधायक अनिल बाबर के बेटे सुहास बाबर सांगली जिले के खानपुर से चुनाव लड़ेंगे. छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) के लोकसभा सदस्य संदीपन भुमरे के बेटे विलास भुमरे पैठन से चुनाव लड़ेंगे. राजापुर से मंत्री उदय सामंत के भाई किरण सामंत को टिकट दिया गया है.

मुंबई उत्तर-पश्चिम से शिवसेना के लोकसभा सदस्य रवींद्र वाईकर की पत्नी मनीषा वाईकर को जोगेश्वरी (पूर्व) से मैदान में उतारा गया है, जबकि शिवसेना नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद अडसुल के बेटे अभिजीत अडसुल अमरावती जिले के दरियापुर से चुनाव लड़ेंगे.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज