Mahalakshmi Vrat 2024: महालक्ष्मी के पर्व का बहुत ही खास महत्व है. यह त्योहार गणेश चतुर्थी के पांच दिन बाद से शुरू होता है. जानें इस साल कब है महालक्ष्मी व्रत और कितने दिनों तक चलता है.
Mahalakshmi Vrat 2024: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में महालक्ष्मी व्रत का विशेष महत्व है. ऐसे यह व्रत खासकर महाराष्ट्र में मनाया जाता है लेकिन, इसके साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों में भी अब इस व्रत को करते हैं. माता लक्ष्मी के अलग- अलग रूपों की पूजा की जाती है. ये व्रत गणेश चतुर्थी के पांच दिन बाद शुरू होता है. महालक्ष्मी व्रत पूरे 16 दिनों तक चलता है.
यह मान्यता है कि महालक्ष्मी व्रत रखने और पूजन करने वालों पर देवी लक्ष्मी प्रसन्नत होती और कृपा बनी रहती है. जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है. भंडार हमेशा भरे रहते हैं.
हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन से महालक्ष्मी व्रत की शुरुआत होती है. इस साल इस व्रत की शुरुआत 11 सितंबर 2024 से होगी. इस व्रत का समापन आश्विन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन हाेगा. इस साल इस व्रत का समापन 24 सितंबर 2024 को होगा.
माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है. शास्त्रों में माता महालक्ष्मी के व्रत का बहुत खास महत्व है. पूरे 16 दिन तक माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक और सच्चे मन से पूजा करने से साधक के धन में वृद्धि होती है. इस व्रत को करने से दरिद्रता दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है. इसके साथ ही परिवार में सुख, समृद्धि भी बढ़ती है.