Mahakumbh Stampede Updates: महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान किया है.
Mahakumbh Stampede Updates: महाकुंभ भगदड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की मदद का एलान किया है. मुख्यमंत्री योगी के आदेश के अनुसार, कुम्भ हादसे की ज्यूडिशियल इंक्वायरी होगी, जिसके लिए पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित कर दी गयी है, जिसमें कमेटी में वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह शामिल हैं.
Also Read: तेजी से आगे बढ़ रही साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ऐसे में क्या बॉलीवुड वालों का बंध जायेगा बोरिया–बिस्तर?
महाकुंभ विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू
महाकुंभ विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. शाम के 7.00 बजे तक 150 ट्रेनों का संचालन हो चुका है. अभी भी लगातार प्लेटफार्म पर ट्रेन लगाई जा रही है. लेकिन भीड़ थोड़ी भी कम नहीं हो रही है.
भावुक हुए सीएम योगी, कहा-इतनी तैयारियों के बावजूद यह हादसा बेहद दुखद है
महाकुंभ हादसे की बात करते-करते मुख्यमंत्री भावुक हो गए और बोले, “इतनी तैयारियों के बावजूद यह हादसा बेहद दुखद है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो.”
सीएम योगी ने देर रात अधिकारियों के साथ की बैठक
महाकुम्भ हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर रात बैठक की. उन्होंने यह बैठक शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की, जिसमें सीएम ने प्रयागाज व आसपास के जिलों वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.