बिजनेस

MahaKumbh Mela: साधारण पहनावा और हाथ में थैला लिए महाकुंभ पहुंचीं 775 करोड़ की मालकिन, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

Published by
By HelloCities24
Share

MahaKumbh Mela: इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी जो 775 करोड़ की मालकिन है. वह साधारण पहनावा के साथ कंधे पर झाेला लटकाये महाकुंभ पहुंचीं. अरबों रुपये के मालकिन होते हुए भी सादा जीवन जीने में विश्वास रखती है.

Sudha Murthy: महाकुंभ मेला में पहुंचने वालों के हाथ में बैग और जरूरी सामान जरूर देखे होंगे लेकिन, एक नाम ऐसा भी है, 775 करोड़ की मालिक रहते साधारण पहनावा और कंधे पर सिर्फ थैला लटकाये पहुंची. यह कोई और नहीं, बल्कि इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति है. सुधा मूर्ति, जो कि सियासत, समाजसेवा और व्यापार जगत में एक प्रमुख नाम हैं. अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं. वे और उनके पति नारायण मूर्ति, जो इंफोसिस के को-फाउंडर और अरबपति व्यवसायी हैं, दोनों ही अरबों रुपये के मालिक होते हुए भी सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं.

कंधे पर थैला लटकाए महाकुंभ में पहुंचना, उनकी सादगी का एक उदाहण है. उनके पास केवल एक छोटा सा बैग था, जो उन्होंने अपने कंधे पर टांग रखा था. ” उन्होंने बताया कि वे तीन दिनों के लिए महाकुंभ में शामिल होने आई हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सुधा मूर्ति ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत ही खास अवसर है

महाकुंभ में पहुंचने के बाद सुधा मूर्ति ने मीडिया से बातचीत में कहा, यह मेरे लिए बहुत ही खास अवसर है कि मैं प्रयागराज के पवित्र स्थल पर आकर महाकुंभ का हिस्सा बन रही हूं. यह महाकुंभ 144 साल बाद आयोजित हो रहा है और मैं इससे बहुत उत्साहित और खुश हूं.

संपत्ति के बारे में जानें

नारायण मूर्ति की संपत्ति लगभग 5 बिलियन डॉलर (लगभग 36,690 करोड़ रुपये) है. हालांकि, यह दंपत्ति अपनी संपत्ति के बावजूद पूरी तरह से सादगीपूर्ण जीवन जीते हैं. सुधा मूर्ति हमेशा सादगी में रहती है.सुधा मूर्ति ने अपनी काशी यात्रा के दौरान यह संकल्प लिया था कि वे अपनी प्रिय चीज़ों को त्यागेंगी. साड़ी उन्हें बहुत प्रिय थी, लेकिन इसके बाद से उन्होंने अपनी पसंदीदा साड़ी भी नहीं खरीदी. अधिकांश साड़ियाँ उन्हें उपहार के रूप में प्राप्त हुई हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

Published by
By HelloCities24

अन्य खबरें