आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
राष्ट्रीय

Mahakumbh Mela 2025: कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी, 6 दिन में 7 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Mahakumbh Mela 2025 :कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई.‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया.

Mahakumbh Mela 2025 :कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई.‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया. इस ठंड में श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हो रहा है. मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पवित्र संगम में श्रद्धा से ओत-प्रोत साधु-संतो, श्रद्धालुओं, कल्पवासियों, स्नानार्थियों और गृहस्थों का स्नान नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है.

11 जनवरी से 16 जनवरी के बीच महज 6 दिनों के अंदर 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा ली है. गुरुवार को ही 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की है. योगी सरकार का अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोग आने वाले हैं.

श्रद्धालुओं के लिए की गई है उचित व्यवस्था

महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि उनका अनुभव अच्छा रहा और यहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है. पहली बार यहां आईं लखनऊ की एक महिला श्रद्धालु भी यहां की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आईं.

उन्होंने कहा, ‘‘महाकुंभ में अब तक मेरा अनुभव अच्छा रहा है।’’

पड़ोसी जिले पहुंचे लोगों ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर अनुभव अच्छा रहा’’. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. कानपुर से आए लोगों ने महाकुंभ में किए गए सुरक्षा इंतजाम की सराहना की. उन्होंने कहा, ‘‘श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है.

दिख रही विविध संस्कृतियों की झलक

देश के विभिन्न प्रान्तो से आए स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और विश्व के अनेक देशों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया. पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक महाकुम्भनगर में देखने को मिल रही है. पूरे देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ मेला

पुरुष नागा साधुओं के अलावा, महिला नागा संन्यासी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। महाकुम्भ मेला 26 फरवरी तक चलेगा.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें