MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी पहल की है. उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विश्वविद्यालय परिसर को खोल दिया है.
MahaKumbh Mela 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी पहल की है. उन्होंने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विश्वविद्यालय परिसर को खोल दिया है. साथ ही खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था विश्वविद्यालय के कला संकाय (आर्ट फैकेल्टी) में स्थित सीनेट हॉल के सामने बरगद वाले लॉन में की गई है. अब कोई भी श्रद्धालु विश्वविद्यालय परिसर में आकर ठहर सकते हैं.
खाने-पीने की भी कर दी सुविधा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था कर दी है. साथ ही अपील किया है कि जिन श्रद्धालुओं के रिश्तेदार विश्वविद्यालय के पास रहते हैं, वे उनसे संपर्क कर रात्रि विश्राम की सुविधा ले सकते हैं. वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रावास के विद्यार्थियों की तरफ से खाने पीने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
प्रशासन ने की अपील
प्रशासन ने अपील किया है कि स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न जुटाएं. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. छात्रों ने अपील की है कि जब स्टेशन खाली हो जाएंगे, तो दोबारा भेज दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: महाकुंभ हादसे की होगी न्यायिक जांच, सीएम योगी ने किया 25-25 लाख की मदद का एलान
श्रद्धालुओं के लिए लगाया टेंट
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय का परिसर खोलना बड़ा कदम माना जा रहा है. विश्वविद्यालय परिसर में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बकायदा टेंट में ठहरने की व्यवस्था की गई है. मौनी अमावस्या के अमृत स्नान स्नान से पहले एक घाट पर भगदड़ मच गई थी. जिसमें तकरीबन 30 लोगों की जान चली गई. जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल हुए. महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र डीआईजी, वैभव कृष्णण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, मरे हुए लोगों में 25 लोगों की पहचान हो गई है.