Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हो गई है. वैशाली जिले की लालगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आदित्य कुमार उर्फ राजा ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है. इस अप्रत्याशित फैसले के बाद अब इस सीट पर आरजेडी उम्मीदवार शिवानी शुक्ला को सीधी राहत मिल गई है. शिवानी शुक्ला बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी हैं और उन्हें लालगंज से आरजेडी ने टिकट दिया है.
गठबंधन धर्म के तहत लिया गया फैसला
कांग्रेस और आरजेडी दोनों महागठबंधन के सहयोगी दल हैं. ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह फैसला अंदरूनी तालमेल और गठबंधन की एकजुटता बनाए रखने के लिए लिया गया है. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख पर आदित्य कुमार का हटना यह संकेत देता है कि गठबंधन ने सीट शेयरिंग विवाद को सुलझाने के लिए डैमेज कंट्रोल मोड अपना लिया है. अब लालगंज में आरजेडी की स्थिति और मजबूत हो गई है.
इसे भी पढ़ें-चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR
वैशाली में चार उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन
वैशाली जिले में सोमवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी समीकरण भी बदल गए हैं. जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने जानकारी दी कि कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है — जिनमें लालगंज से एक, महुआ से दो और महनार विधानसभा क्षेत्र से एक प्रत्याशी शामिल हैं. अब जिले की सभी सीटों पर मिलाकर 105 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में बने हुए हैं.
चुनाव आयोग ने पूरी की तैयारी, शांतिपूर्ण मतदान पर जोर
डीएम वर्षा सिंह ने बताया कि प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) उपलब्ध कराई जा रही हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन ने मतदाताओं से बिना किसी भय के मतदान करने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-
आखिरी वक्त में नीतीश कुमार का बड़ा दांव, बाहुबली के बेटे की सीट बदली, हार का डर बना वजह
जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस