29.1 C
Delhi
Tuesday, September 16, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Shahrukh Khan की फिल्म से किया डेब्यू, प्यार की खातिर पीक पर करियर छोड‍़ा, ये तलाक के बाद गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.

- Advertisement -

Know these : 1995 की क्लासिक ‘दिलवाले दुल्हनिया’ ले जाएंगे के बाद मोहब्बतें दूसरी आइकॉनिक फिल्म थी. तीन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय के अलावा, 2000 में आई इस म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा में कई न्यूकमर्स उदय चोपड़ा, शमिता शेट्टी, जुगल हंसराज, जिमी शेरगिल, प्रीति झंगियानी और किम शर्मा ने भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया था.

Shahrukh Khan की फिल्म से किया डेब्यू, प्यार की खातिर पीक पर करियर छोड‍़ा, ये तलाक के बाद गुमनाम जिंदगी जी रही हैं. kim sharma 4
kim sharma

Know these : एक्ट्रेस ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म से डेब्यू किया था लेकिन फिर प्यार की खातिर इन्होंने पीक पर करियर छोड़ दिया. आज ये तलाक के बाद गुमनाम जिंदगी जी रही हैं. जबकि फिल्में तो ब्लॉकबस्टर रही थी लेकिन कुछ फिल्मों के बाद प्यार की खातिर इंडस्ट्री ही छोड़ दी. आज ये एक्ट्रेस गुमनाम जिंदगी जी रही हैं. चलिए जानते हैं ये एक्ट्रेस कौन हैं? 

किम शर्मा… ‘मोहब्बतें’ से किया था डेब्यू
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं किम शर्मा हैं. किम शर्मा ने अपने Shahrukh Khan-ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ से डेब्यू किया था. इस फिलम में उन्होंने संजना ‘संजू’ पॉल की भूमिका निभाई थी.  ब्लॉकबस्टर फिल्म में उनकी जोड़ी जुगल हंसराज के साथ थी, जिन्होंने समीर शर्मा की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में किम की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

करियर के पीक पर की शादी, छोड़ दिया एक्टिंग
किम ने अपने करियर के पीक पर साल 2010 में अली पुंजानी से शादी कर ली.  शादी के बाद उन्होंने अभिनय छोड़ दिया और केन्या चली गईं. उनकी आखिरी रिलीज 2011 की फिल्म लूट थी. हालांकि किम और अली पुंजानी की शादी भी नहीं टिक सकी और 2016 में तलाक के बाद वह मुंबई वापस आ गईं.

क्रिकेटर युवराज को किया था डेट
वे कई फिल्मों ‘तुम से अच्छा कौन है’, ‘यकीन’, ‘फिदा’ और ‘टॉम, डिक और हैरी’ में नजर आईं. इस दौरान किम अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. एक्ट्रेस ने 2003 में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को डेट करना शुरू किया और उनका रिश्ता चार साल से ज्यादा समय तक चला. दोनों को एक साथ कई पार्टियों और इवेंट में देखा जाता था. हालांकि दोनों का रिश्ता टिक नहीं पाया.

जानें, अब क्या कर रही है किम शर्मा
तलाक के बाद, किम शर्मा ने 2018-2019 तक थोड़े समय के लिए एक्टर हर्षवर्धन राणे को डेट किया. फिर, उन्होंने 2019 से 2021 तक लगभग दो साल तक पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस को डेट किया. हालांकि उन्हें सच्चा प्यार नहीं मिला. किम शर्मा के इंस्टाग्राम बायो के मुताबिक एक्ट्रेस अब  करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और कॉर्नरस्टोन की एक टैलेंट एजेंसी डीसीए टैलेंट में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट के रूप में काम करती हैं.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
28 ° C
28 °
28 °
94 %
0kmh
75 %
Tue
32 °
Wed
32 °
Thu
29 °
Fri
29 °
Sat
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें