24.8 C
Delhi
Monday, September 1, 2025
- Advertisment -

LPG Price: महीने की शुरुआत में राहत, सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

LPG Price : 1 सितंबर 2025 से तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 51.50 रुपये घटा दी है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर के दाम पहले जैसे ही हैं.

LPG Price 1 September 2025: सितंबर का पहला दिन उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर अब 51.50 रुपये सस्ता हो गया है. ये गैस सिलेंडर मुख्य रूप से रेस्टोरेंट, होटल और आयोजन स्थलों में इस्तेमाल किए जाते हैं. नई दरें 1 सितंबर से लागू हो चुकी हैं.

हालांकि घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी आम उपभोक्ता को घरेलू गैस के दामों में अभी राहत नहीं मिली है.

इसे भी पढ़ें-अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन

दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1631 रुपये के बजाय 1580 रुपये में मिल रहा है. वहीं घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर अभी भी 853 रुपये में उपलब्ध है.

देश के अन्य महानगरों में नई दरें

कोलकाता में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1684 रुपये का हो गया है, जबकि अगस्त में यह 1734 रुपये और जुलाई में 1769 रुपये था. मुंबई में कीमत घटकर 1531.50 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 1582.50 रुपये और जुलाई में 1616 रुपये थी. चेन्नई में अब इस सिलेंडर की दर 1738 रुपये है, जबकि अगस्त में 1789 और जुलाई में 1823.50 रुपये थी.

1 अगस्त को भी मिली थी राहत

इससे पहले 1 अगस्त को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ था. उस समय कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई थी. दिल्ली में उस समय इसकी खुदरा कीमत 1631.50 रुपये थी. वहीं कोलकाता में कीमत 35 रुपये घटकर 1734 रुपये, मुंबई में 33.50 रुपये घटकर 1582.50 रुपये और चेन्नई में 1789 रुपये तय की गई थी.

घरेलू एलपीजी के दाम कब बदले थे?

घरेलू सिलेंडर की दरों में पिछली बार 8 अप्रैल 2025 को बदलाव किया गया था, जब कीमत में 50 रुपये की वृद्धि कर दिल्ली में इसे 853 रुपये कर दिया गया था. तब से अब तक घरेलू रसोई गैस की दरें जस की तस बनी हुई हैं. इससे पहले अगस्त 2023 में केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की बड़ी राहत दी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए HelloCities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

इसे भी पढ़ें-

इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

पीएम मोदी तियानजिन पहुंचे, भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से स्वागत

कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35 ° C
35 °
35 °
49 %
3.5kmh
91 %
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
34 °
Thu
34 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -