राष्ट्रीय

LPG Gas Cylinder Price Hike: एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, जानें यहां नई कीमत

Published by
By HelloCities24
Share

LPG Gas Cylinder Price Hike: महीने के पहले दिन यानी 1 सितंबर रविवार से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. कीमतों में बढ़ोतरी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने की है. 

LPG Gas Cylinder Price Hike: एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. कीमत में बढ़ोतरी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने की है. यह बढ़ोतरी दिल्ली से मुंबई तक हुए हैं. दाम में बदलाव 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर में किया गया है. वहीं, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें में कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी भी वही है जो अगस्त के महीने में थी. दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है.

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत

आइओसीएल की वेबसाइट पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की नयी कीमतें बढ़ी हुई दिखाई दे रही है. 1 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे से नयी दर लागू हुई है. दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1652.50 रुपये से बढ़कर 1691.50 रुपये हो चुका है, जबकि कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से बढ़ाकर अब 1802.50 रुपये कर दिया गया है.

दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी

दिल्ली में प्रति सिलेंडर 39 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कोलकाता में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 38 रुपये महंगा हुआ है. अगस्त में महीने में जिस दर पर सिलेंडर ले रहे थे उससे ज्यादा कीमत अब चुकानी होगी. मुंबई में 19 किलो वाले इस सिलेंडर की कीमत 1644 रुपये हो गई है, जो अगस्त में 7 रुपये बढ़कर 1605 रुपये की गई थी. चेन्नई में भी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े नजर आ रहे हैं, यहां पर 1817 रुपये में मिलने वाला कॉर्मशियल सिलेंडर अब 1855 रुपये का हो चुका है.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज