31.1 C
Delhi
Friday, May 9, 2025
More
    Homeफोटो/वीडियो गैलरीLove Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई,...

    Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसका किस्सा भी है दिलचस्प, आइए जानते हैं

    Madhubala & Dilip Kumar Love Story: फेमस स्टार्स मधुबाला और दिलीप कुमार के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं. दोनों की जोड़ी काफी मशहूर रही. लोग अक्सर यह सुनना और जानना चाहता हैं कि दिलीप कुमार मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई. आइए जानते हैं- दोनों का किस्सा कितना दिलचस्प है.

    मधुबाला एक समय में मशहूर एक्ट्रेस रही है. मधुवाला के अफेयर के किस्से किशोर कुमार के साथ खूब चर्चा में रहे हैं लेकिन आज भी दिलीप कुमार से उनकी लव स्टोरी पर लोग बात करते हैं.

    Madhubala
    1957 में फिल्म तराना से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई. बताया जाता है कि मधुबाला ने दिलीप कुमार को पहली ही नजर में पसंद कर लिया था. बॉलीवुड की असफल प्रेम कहानियों में दिलीप कुमार और मधुबाला का नाम भी शामिल है.
    Madhubala & Dilip Kumar
    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मधुबाला ने पहल की और उन्हें खास अंदाज में प्रपोज किया था. जबकि, दिलीप कुमार अपने प्यार का इजहार करने में संकोच कर रहे थे.
    Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसका किस्सा भी है दिलचस्प, आइए जानते हैं
    इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मधुबाला ने एक चिट्ठी लिखी जिसके साथ एक गुलाब का फूल भी दिलीप कुमार को भेजा था. मधुबाला ने अपने प्यार का इजहार पहले किया था.
    Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसका किस्सा भी है दिलचस्प, आइए जानते हैं
    ‘आप मुझसे प्यार करते हैं तो ये गुलाब का फूल कबूल कीजिए.’ मधुबाला ने कुछ इस तरह से चिट्ठी में लिखा था. इसके बाद दिलीप कुमार ने वो फूल एक्सेप्ट कर लिया था. उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और फिर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और कुछ ऐसा हुआ कि वो अलग भी हो गये.
    Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसका किस्सा भी है दिलचस्प, आइए जानते हैं
    मधुबाला और दिलीप कुमार की सबसे कामयाब फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ थी. इसके अलावा उन्होंने साथ में ‘तराना’, ‘संगदिल’, ‘अमर’ और ‘यहूदी’ नाम की फिल्में कीं.
    Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसका किस्सा भी है दिलचस्प, आइए जानते हैं
    भारतीय हिन्दी फिल्मों की एक अभिनेत्री थी उनके अभिनय में एक आदर्श भारतीय नारी को देखा जा सकता है.
    Love Story: दिलीप कुमार और मधुबाला की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इसका किस्सा भी है दिलचस्प, आइए जानते हैं
    दिल्ली में जन्मी और पली-बढ़ी, मधुबाला आठ साल की उम्र में अपने परिवार के साथ मुंबई चली गईं और कुछ ही समय बाद कई फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में दिखाई दीं. उन्होंने 1940 के दशक के अंत में प्रमुख भूमिकाओं में प्रगति की, और नाटक नील कमल (1947) और अमर (1954), हॉरर फिल्म महल (1949), और रोमांटिक फिल्मों बादल (1951) और तराना (1951) से पहचान हासिल की.
    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    36 ° C
    36 °
    36 °
    34 %
    3.1kmh
    40 %
    Fri
    43 °
    Sat
    43 °
    Sun
    43 °
    Mon
    43 °
    Tue
    45 °

    अन्य खबरें